गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. BSE gains momentum due to buying in HDFC and Reliance
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (17:00 IST)

HDFC और Reliance में लिवाली से BSE में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त

HDFC और Reliance में लिवाली से BSE में लौटी तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में रही बढ़त - BSE gains momentum due to buying in HDFC and Reliance
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी लौटी और बीएसई (BSE) सेंसेक्स में 359 अंक का उछाल आया। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले एचडीएफसी (HDFC) बैंक और रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार लाभ में रहा। भारी उतार-चढ़ावभरे कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 358.79 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 70,865.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में भी बढ़त रही।
 
सेंसेक्स नुकसान में खुला और कारोबार के दौरान यह एक समय 585.92 अंक तक लुढ़क गया था। लेकिन दोपहर के कारोबार में इसमें तेजी आई और एक समय यह 452.4 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 104.90 अंक यानी 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 21,255.05 अंक पर बंद हुआ।
 
कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 21,288.35 और नीचे में 20,976.80 अंक रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में पॉवर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, टाटा स्टील और भारती एयरटेल प्रमुख रूप से लाभ में रहीं। दूसरी तरफ नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस, ऐक्सिस बैंक, एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।
 
एशिया के अन्य बाजारों का हाल : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नुकसान में रहे थे।
 
वैश्विक स्तर पर तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 79.96 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स ने बुधवार को 930.88 अंक का गोता लगाया था और निफ्टी 302.95 अंक नुकसान में रहा था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Silkyara Tunnel : 'रैट माइनर्स' को CM धामी ने किया सम्‍मानित, सौंपे 50-50 हजार रुपए के चेक