• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex fell by 179 points on the first day of the week
Written By
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 30 अक्टूबर 2023 (10:52 IST)

Share bazaar News: सप्ताह के प्रथम दिन सेंसेक्स 179 अंक टूटा, निफ्टी भी रहा नुकसान में

Share bazaar News: सप्ताह के प्रथम दिन सेंसेक्स 179 अंक टूटा, निफ्टी भी रहा नुकसान में - Sensex fell by 179 points on the first day of the week
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख तथा विदेशी कोषों की सतत निकासी के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में स्थानीय शेयर बाजार (Share bazaar) गिरावट के साथ खुले। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 179.06 अंक टूटकर 63,603.74 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 49.26 अंक के नुकसान से 18,998 अंक पर कारोबार कर रहा था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, टाइटन और ऐक्सिस बैंक के शेयर नुकसान में थे, वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयर लाभ में थे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89.37 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,500.13 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया को लगा बड़ा झटका, शराब घोटाला केस में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका