रविवार, 7 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Overnight exchange of fire between Pak and Afghan troops, several injured
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 दिसंबर 2025 (11:18 IST)

पाक अफगान सैनिकों के बीच रातभर हुई गोलीबारी, कई लोग घायल

Pakistan Afghanistan tensions
Pakistan Afghanistan tension: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव एक बार फिर चरम पर है। दो महीने पुराने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए, शुक्रवार देर रात दोनों देशों की सेनाओं के बीच चमन सीमा पर तीखी गोलीबारी हुई। हालांकि इस ताजा झड़प में किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन इसने दोनों पड़ोसी देशों के बीच बढ़ती कड़वाहट को और गहरा कर दिया है।
 
दोनों ने एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया : सीमा पर गोलीबारी शुरू करने के लिए दोनों पक्षों ने सीधे तौर पर एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। पाकिस्तान के स्थानीय पुलिस अधिकारी मोहम्मद सादिक ने दावा किया कि गोलीबारी अफगानिस्तान की ओर से शुरू हुई, जिसके जवाब में पाक सैनिकों ने चमन सीमा के पास जवाबी कार्रवाई की।

पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के प्रवक्ता मुशर्रफ जैदी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर अफगान तालिबान शासन पर चमन सीमा पर 'बिना किसी कारण' गोलीबारी करने का आरोप लगाया। ‘डॉन’ समाचार पत्र की रिपोर्ट के अनुसार, जिला अस्पताल में घायलों को लाए जाने की सूचना मिली है लेकिन इस गोलीबारी में कोई मारा नहीं गया है।
 
क्या कहा तालिबान ने : तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने पाकिस्तान पर गोलीबारी शुरू करने का आरोप लगाया। अफगान सीमा पुलिस के प्रवक्ता अबीदुल्ला फारूकी ने एक और सनसनीखेज दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने पहले अफगानिस्तान की ओर स्पिन बोल्दक सीमा क्षेत्र में एक हथगोला फेंका, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई। उन्होंने यह दोहराया कि अफगानिस्तान संघर्ष विराम के प्रति प्रतिबद्ध है।
 
रातभर हुई गोलीबारी : दूसरी ओर, डॉन ने पाकिस्तानी सूत्रों के हवाले बताया कि पाकिस्तानी बलों ने अफगान आक्रमण के जवाब में गोलीबारी की। क्वेटा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पुष्टि की कि गोलीबारी रात करीब 10 बजे शुरू हुई और देर रात तक जारी रही। चमन जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि एक महिला समेत तीन घायलों को अस्पताल लाया गया है। 
 
दो महीने की शांति भंग : यह ताजा घटनाक्रम उस समय हुआ है जब अक्टूबर में कतर की मध्यस्थता से हुआ संघर्ष विराम मुख्य रूप से कायम था। हालांकि, नवंबर में सीमा तनाव कम करने की उद्देश्य से हुई बातचीत असफल रही थी। उल्लेखनीय है कि अक्टूबर में हुई भीषण झड़पों के बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, जिसमें दर्जनों सैनिक, नागरिक और संदिग्ध चरमपंथी मारे गए थे। काबुल में 9 अक्टूबर को हुए विस्फोटों के बाद हिंसा भड़क उठी थी, जिसके लिए तालिबान सरकार ने सीधे तौर पर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए बदला लेने की कसम खाई थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
LIVE: विमान किराया बढ़ने की शिकायतों के बीच सरकार का कड़ा रुख