मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. BSE sees decline in early trade due to continuous withdrawal of foreign funds
Written By
Last Updated :मुंबई , गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (11:21 IST)

विदेशी कोषों की निरंतर निकासी से BSE में शुरुआती कारोबार में गिरावट

विदेशी कोषों की निरंतर निकासी से BSE में शुरुआती कारोबार में गिरावट - BSE sees decline in early trade due to continuous withdrawal of foreign funds
Share bazaar News: वैश्विक बाजारों (Domestic markets) में कमजोर रुख और विदेशी कोषों की निरंतर निकासी के बीच गुरुवार को लगातार दूसरे दिन शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में गिरावट आई। बीएसई (BSE) का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 585.92 अंक गिरकर 69,920.39 अंक पर रहा। निफ्टी (Nifty) 173.35 अंक फिसलकर 20,976.80 अंक पर पहुंचा। दोनों सूचकांक बुधवार को दिन में कारोबार के दौरान रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में ऐक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी के शेयर नुकसान में रहे। पॉवर ग्रिड, रिलायंस इंडस्ट्रीज, नेस्ले और एचडीएफसी बैंक के शेयर लाभ में रहे।
 
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग तथा जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 1,322.08 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
 
आईनॉक्स इंडिया के शेयर 44 प्रतिशत उछाल के साथ सूचीबद्ध : क्रायोजेनिक टैंक बनाने वाली आईनॉक्स इंडिया के शेयर निर्गम मूल्य 660 रुपए से 44 प्रतिशत उछाल के साथ गुरुवार को बाजार में सूचीबद्ध हुए। बीएसई पर शेयर ने निर्गम मूल्य से 41.38 प्रतिशत चढ़कर 933.15 रुपए पर शुरुआत की। बाद में 48.31 प्रतिशत के उछाल के साथ 978.90 रुपए पर पहुंच गए। एनएसई पर शेयर 43.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 949.65 रुपए पर सूचीबद्ध हुए। कंपनी का बाजार मूल्यांकन शुरुआती कारोबार में 8,522.24 करोड़ रुपए रहा।
 
आईनॉक्स इंडिया के 1,459.32 करोड़ रुपए के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के आखिरी दिन गत सोमवार को 61.28 गुना अभिदान मिला था। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 627-660 रुपए प्रति शेयर था। निर्गम के पूरी तरह से बिक्री पेशकश (ओएफएस) होने से वडोदरा स्थित कंपनी को इससे कोई आय प्राप्त नहीं होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Corona in Kerala: केरल में कोविड-19 के 300 नए मामले, 3 मरीजों की मौत