• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Nepal allowed to export 2 lakh tonnes of wheat
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 4 जनवरी 2025 (15:18 IST)

सरकार ने दी नेपाल को 2 लाख टन गेहूं निर्यात की अनुमति

सरकार ने दी नेपाल को 2 लाख टन गेहूं निर्यात की अनुमति - Nepal allowed to export 2 lakh tonnes of wheat
Nepal wheat export: सरकार ने नेपाल को 2 लाख टन गेहूं निर्यात करने की अनुमति दी है। शनिवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने अधिसूचना में कहा कि निर्यात की अनुमति राष्ट्रीय सहकारी निर्यात लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से दी गई है।
 
घरेलू आपूर्ति बनाए रखने के लिए गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध है, लेकिन कुछ देशों के अनुरोध करने पर सरकार उनकी खाद्य सुरक्षा जरूरतों के मद्देनजर निर्यात की अनुमति देती है।ALSO READ: क्या आटे की भी होती है एक्सपायरी डेट ! जानें कितने समय तक चलता है गेहूं या मैदे का आटा
 
एक अलग अधिसूचना में डीजीएफटी ने कहा कि अग्रिम प्राधिकरण धारकों, ईओयू (निर्यात उन्मुख इकाइयों) और एसईजेड (विशेष आर्थिक क्षेत्रों) द्वारा कृत्रिम बुने हुए कपड़ों के लिए कच्चे माल के आयात को एमआईपी (न्यूनतम आयात शर्त) से छूट दी जाएगी। सस्ते कपड़ों की आवक को हतोत्साहित करने के लिए सिंथेटिक बुने हुए कपड़ों पर 3.5 अमेरिकी डॉलर प्रति किलोग्राम एमआईपी लागू है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या ए मेरे वतन के लोगों गाने के लिए लता जी ने कर दिया था इनकार: जानिए ऐतिहासिक गीत की कहानी, कवि प्रदीप की जुबानी