• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. manipur mob attacks SP office in kangpokpi
Last Updated : शनिवार, 4 जनवरी 2025 (13:48 IST)

मणिपुर में फिर बवाल, भीड़ के हमले में SP घायल, कांगपोकपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मणिपुर में फिर बवाल, भीड़ के हमले में SP घायल, कांगपोकपी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम - manipur mob attacks SP office in kangpokpi
Manipur news in hindi : मणिपुर के कांगपोकपी में भीड़ ने शुक्रवार शाम को पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि भीड़ सैबोल गांव से केंद्रीय बलों को से नहीं हटाये जाने को लेकर नाराज थी। हमले में पुलिस अधीक्षक घायल हो गए। शहर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
 
हमलावरों ने गांव में केंद्रीय बलों, खासकर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की लगातार तैनाती पर शुक्रवार को अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए कार्यालय पर पथराव किया और अन्य चीजें भी फेंकीं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस अधीक्षक एम प्रभाकर के माथे पर कोई वस्तु लगी, जिससे वह घायल हो गए।
इंफाल में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी तैनात की गई है। स्थिति अब नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
 
पुलिस ने एक बयान में कहा कि प्रदर्शनकारियों ने पथराव करने के अलावा एसपी कार्यालय पर पेट्रोल बम से भी हमला किया। सुरक्षा बलों ने भीड़ पर जवाबी कार्रवाई की और उसे तितर-बितर करने के लिए आवश्यक बल प्रयोग किया जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में लाई गई पुलिस अधीक्षक अब ठीक हैं और स्थिति से निपटने में संयुक्त सुरक्षा बलों का नेतृत्व कर रहे हैं। झड़पों के दौरान घायल हुए कुछ प्रदर्शनकारियों को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कुकी संगठन सैबोल गांव में 31 दिसंबर को सुरक्षा बलों द्वारा महिलाओं पर कथित रूप से लाठीचार्ज किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
इस बीच, सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जिले के लोइबोल खुनोउ इलाके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने बताया कि 7.62 मिमी स्नाइपर राइफल, लंबी दूरी की क्षमता वाला मोर्टार (जिसे स्थानीय रूप से पंपी कहा जाता है), मैगजीन के साथ नौ मिमी की तीन पिस्तौल, 12 बोर की बंदूक, एक एसबीबीएल बंदूक, 10 गोला-बारूद, तीन हथगोले, तीन पिकेट ग्रेनेड, आंसू गैस के दो ग्रेनेड और एक वायरलेस सेट बदामद किया गया।
 
मई 2023 से मेइती और कुकी समुदायों के बीच जारी जातीय हिंसा की घटनाओं में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हुए हैं।
edited by : Nrapendra Gupta