सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. nagpur flood : rescue of 180 people
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (15:01 IST)

भारी बारिश से नागपुर में बाढ़, 180 लोगों का रेस्क्यू

भारी बारिश से नागपुर में बाढ़, 180 लोगों का रेस्क्यू - nagpur flood : rescue of 180 people
Nagpur flood news : महाराष्‍ट्र के नागपुर में भारी बारिश की वजह से बाढ़ से हालात बने हुए हैं। सड़कें पानी में डूबी हुई है, घरों में पानी घुसने की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। अब तक 180 लोगों का रेस्क्यू किया जा चुका है।
वहीं, नागपुर नगर निगम ने लोगों को सलाह दी कि जब तक जरूरी न हो वे अपने घरों से बाहर न निकलें। लगातार बारिश की वजह से शहर की कई सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
 
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने शनिवार को कहा कि भारी बारिश की वजह से नागपुर शहर के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई, जिसके बाद सुनने और बोलने में अक्षम 40 छात्रों सहित 180 लोगों को वहां से सुरक्षित निकाला गया।
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) और राज्य आपदा मोचन बल (SDRF) बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकाल रहे हैं। सेना की दो इकाई अंबाझरी इलाके में तैनात की गई है। यहां एक झील उफान पर है।
 
nagpur rain
शहर में शुक्रवार आधी रात से मूसलाधार बारिश शुरू हुई। मौसम विभाग ने बताया कि नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े 5 बजे तक 106 मिमी बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश की वजह से कई सड़कें और आवासीय इलाके जलमग्न हो गये, जिसकी वजह से प्रशासन ने एहतियातन स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है।
 
फड़णवीस ने शनिवार सुबह सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि वह शहर में बारिश की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं। वह नागपुर से विधायक हैं।
 
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर उनके कार्यालय ने लिखा, 'लगातार बारिश की वजह से अंबाझरी झील उफान पर है। जिससे इसके आसपास के निचले इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं तथा शहर के अन्य हिस्सों पर भी इसका असर हुआ है।'
 
कार्यालय ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने नागपुर के जिलाधिकारी, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को "कुछ स्थानों पर फंसे लोगों को वहां से निकालने के लिए तुरंत कई टीमों को सक्रिय करने" का निर्देश दिया है।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नागपुर केंद्र ने कहा कि नागपुर, भंडारा और गोंदिया जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज हवा चलने तथा इन इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश होने की संभावना है।
 
विभाग ने बताया कि वर्धा के कई स्थानों और चंद्रपुर, भंडारा और गोंदिया जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा अमरावती, यवतमाल और गढ़चिरौली में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
PM मोदी ने वाराणसी में भगवान शिव से जुड़ी वास्तुकला से प्रेरित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का शिलान्यास किया