नागपुर में आफत की बारिश, सड़कों पर चली नाव, NDRF ने संभाला मैदान
rain in nagpur: नागपुर में शुक्रवार रात आसमान से जमकर आफत बरसी। यहां शुक्रवार रात से हो रही भारी बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में काफी पानी भर गया। इस भीषण बारिश के कारण लोगों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती के साथ प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। नागपुर की कई सड़कें भारी बारिश से दरिया में तब्दील हो गईं और बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित जगह ले जाना पड़ा।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नागपुर हवाई अड्डे पर सुबह 5.30 बजे तक 106 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश के नागपुर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और सड़कों पर पानी भर गया है। प्रशासन ने हालात को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो रही है। इसके आसपास का निचला इलाका बहुत ज्यादा प्रभावित है। शहर के अन्य हिस्सों में भी कई जगह जलभराव की स्थिति है।
फडणवीस ने नागपुर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को कुछ जगहों पर फंसे लोगों को तुरंत बचाने का निर्देश दिया है, वहीं एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी तैनात कर दिया गया है। भारी बारिश से नागपुर के निचले इलाकों में स्थित घरों में पानी भर गया है। सड़कों पर नाव चलती दिखाई दे रही है।
अंबाझरी झील इलाके में लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने अंबाझरी इलाके से 6 लोगों को सुरक्षित बचाया है। अभी भी बाढ़ग्रस्त इलाकों में लोगों को बचाने के लिए ऑपरेशन चल रहा है। नागपुर के रामदास पेठ इलाके में भी भारी बारिश से बाढ़ के हालात हैं।
Edited by: Ravindra Gupta