बाबा सिद्दीकी के बाद लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर बड़ा कॉमेडियन, देवी-देवताओं पर करता है टिप्पणी
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या केस में बड़ा खुलासा
Munawar Faruqui On Lawrence Bishnois Hitlist : बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में नाम जुड़ने से एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में आ गया है। मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक खूफिया जानकारी में यह बात सामने आई है कि अब गैंगस्टर के निशाने पर एक बड़ा कॉमेडियन है। 12 अक्टूबर की रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी पर तीन शूटरों ने 6 राउंड फायरिंग की थी।
इसमें एक गोली उनके सीने में भी लगी थी। बाद में अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था। यह कॉमेडियन बिग बॉस का विजेता रहा है और सलमान खान का करीबी भी माना जाता है। मुंबई पुलिस ने अभी साफ तौर से लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट का नाम नहीं लिया है, लेकिन इशारा मुनव्वर फारूकी की ओर माना जा रहा है।
बिश्नोई गैंग ने ली थी जिम्मेदारी : बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद 13 अक्टूबर को फेसबुक पर एक पोस्ट करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा था कि सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते। पोस्ट में यह भी लिखा था कि किसी के साथ भी हमारी दुश्मनी नहीं है, लेकिन जो सलमान खान और दाऊद इब्राहिम की मदद करेगा। वहअपना हिसाब-किताब लगाए रखना।
ये 5 लोग बिश्नोई गैंग के निशाने पर : सलमान खान बॉलीवुड स्टार हैं और काला हिरण हत्या के मामले में बिश्नोई गैंग उनसे नाराज है। शगुनप्रीत की अगर बात की जाए तो वह सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर हैं, जिसने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी की हत्या में शूटर को पनाह दी थी। वहीं मनदीप धालीवाल गैंगस्टर है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का विरोधी भी है, कौशल चौधरी भी इसी गैंग से जुड़ा हुआ है और यह पांच लोग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रडार पर हैं। इस बात का खुलासा खुद लॉरेंस बिश्नोई ने एनआईए के सामने किया था। इनपुट एजेंसियां Edited by : Sudhir Sharma