शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. All 4 members of the same family found dead in Kerala
Last Updated : सोमवार, 14 अक्टूबर 2024 (14:27 IST)

केरल में एक ही परिवार के सभी 4 सदस्य मृत पाए गए, दंपति फांसी और बच्चे बिस्तर पर मृत मिले

केरल में एक ही परिवार के सभी 4 सदस्य मृत पाए गए, दंपति फांसी और बच्चे बिस्तर पर मृत मिले - All 4 members of the same family found dead in Kerala
All 4 members of the same family died : एर्नाकुलम (Ernakulam) जिले में सोमवार को 2 बच्चों समेत एक परिवार के 4 सदस्य अपने घर पर मृत पाए गए। कोच्चि पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना चोट्टानिकारा (Chottanikkara) इलाके में हुई। स्थानीय लोगों ने दंपति और उनके बच्चों के शव उनके घर पर पाए। पति-पत्नी दोनों शिक्षक थे।ALSO READ: 3 साल बाद Facebook से खुला राज, पति कर रहा था खोज, मृत पत्नी प्रेमी संग कर रही थी मौज
 
वार्ड सदस्य ने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी। घर पर 12 वर्षीय बेटे और 9 वर्षीय बेटी के शव बिस्तर पर पाए गए जबकि उनके माता-पिता के शव फंदे पर लटके हुए मिले।ALSO READ: दिल्ली में एक परिवार के 5 लोगों ने एक साथ की आत्महत्या, मृतकों में 4 दिव्यांग
 
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या की गई है। बच्चों की मौत की वास्तविक परिस्थितियों और कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच जरूरी है। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब प्रकाश में आई जब दंपति सोमवार सुबह अपने स्कूल नहीं पहुंचे। उनके स्कूल ने स्थानीय लोगों को इसकी सूचना दी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
दिल्ली में दिवाली पर नहीं चलेंगे पटाखे, सरकार ने लगाया प्रतिबंध