शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Massive fire breaks out at Bawana factory in Delhi
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 13 अक्टूबर 2024 (13:24 IST)

Delhi : बवाना फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां पहुंचीं, कोई हताहत नहीं

Delhi : बवाना फैक्टरी में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां पहुंचीं, कोई हताहत नहीं - Massive fire breaks out at Bawana factory in Delhi
Bawana Factory Fire Csae : राष्ट्रीय राजधानी के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक फैक्टरी में आग लग गई दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
अधिकारी ने बताया, हमें सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-3 में एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। आग बुझाने के लिए कुल 16 दमकल गाड़ियों को भेजा गया। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि दमकलकर्मी अब भी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश के छतरपुर में ट्रेन के डिब्बे में लगी आग