मुंबई के चेंबूर में बड़ा हादसा, दुकान में आग लगने से 7 की मौत
Mumbai fire accident : मुंबई में रविवार सुबह 2 मंजिला दुकान में आग लगने से 7 वर्षीय बच्ची समेत 7 लोगों की मौत हो गई। यह घटना सुबह पांच बजकर 20 मिनट पर चेंबूर इलाके की सिद्धार्थ कॉलोनी में हुई।
इमारत के भूतल का इस्तेमाल दुकान के रूप में और ऊपरी मंजिल का इस्तेमाल आवास के रूप में किया जाता था। आग भूतल पर स्थित दुकान में बिजली के तारों और अन्य उपकरणों में लगी और बाद में इसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इस घटना में 5 लोग झुलस गए। उन्हें राजावाड़ी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान पारिस गुप्ता (7), मंजू प्रेम गुप्ता (30), अनीता गुप्ता (39), प्रेम गुप्ता (30), नरेंद्र गुप्ता (10), विधि छेदीराम गुप्ता (15) और गीतादेवी धर्मदेव गुप्ता (60) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि दमकल गाड़ियों, पानी के टैंकर आदि को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह 9.15 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।
मुख्यमंत्री शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात की। बाद में उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए और मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले भी मौजूद थे।
Edited by : Nrapendra Gupta