शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi's Maharashtra visit

PM मोदी का महाराष्‍ट्र दौरा, इस मंदिर में बजाया नगाड़ा, वीडियो हुआ वायरल

PM मोदी का महाराष्‍ट्र दौरा, इस मंदिर में बजाया नगाड़ा, वीडियो हुआ वायरल - PM Modi's Maharashtra visit
Maharashtra News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के वाशिम में पारंपरिक वाद्य यंत्र ‘नगाड़ा’ बजाया और कहा कि महान बंजारा संस्कृति में इसका विशेष स्थान है। महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री सुबह नांदेड़ हवाई अड्डे पहुंचे और हेलीकॉप्टर से वाशिम के लिए रवाना हुए।
वाशिम में उन्होंने पोहरादेवी स्थित जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की तथा बाद में संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधियों पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट में कहा, वाशिम में मैंने नगाड़े पर हाथ आजमाया, जिसका महान बंजारा संस्कृति में विशेष स्थान है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, हमारी सरकार आने वाले समय में इस संस्कृति को और अधिक लोकप्रिय बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने चार मंजिला बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करते हुए नगाड़ा बजाया। संग्रहालय में समुदाय की विरासत को दर्शाती 13 दीर्घाएं हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour