बारिश की वजह से पीएम मोदी का पुणे दौरा टला, महाराष्ट्र को देने वाले थे 22,600 करोड़ की सौगात
बताया जा रहा है कि पुणे में लगातार हो रही बारिश की वजह से कार्यक्रम स्थल पर पानी भर गया था। मौसम विभाग ने आज भी शहर में भारी बारिश की चेतावनी दी है। बहरहाल खराब मौसम की वजह से प्रधानमंत्री का दौरा रद्द कर दिया गया था।
मेट्रो परियोजना के सिलसिले में भी पीएम मोदी का यह छठा पुणे दौरा था। भविष्य में इस मेट्रो लाइन को और बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया है, जिसमें दो और लाइन को जोड़ जाएगा. इसमें से एक PCMC से निगडी तक और दूसरा स्वारगेट से कटराज तक शामिल है. इसका लक्ष्य पूरे पुणे में मेट्रो की पहुंच बढ़ाना है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के कई शहरों में भारी बारिश के कारण हालात चिंताजनक हैं। सड़कों पर जलभराव के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। पुणे और पिंपरी चिंचवड़ में स्कूल-कॉलेज बंद रखने का फैसला लिया गया है।
Edited by : Nrapendra Gupta