बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सदमे में सलमान खान, एक्टर की फैमिली ने करीबियों से की यह अपील!
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। बाबा सिद्दीकी सुपरस्टार सलमान खान और संजय दत्त के बेहद करीबी थे। बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई।
बाबा सिद्दीकी की मौत से सलमान खान को भी गहरा सदमा लगा है। सलमान कुछ दिनों के लिए अकेले रहना चाहते हैं। सलमान के परिवार ने उनके इंडस्ट्री में मौजूद कई दोस्तों और करीबियों से रिक्वेस्ट की है कि वो एक्टर से मिलने घर न आएं।
लॉरेंस बिश्नोई से लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान अपने दोस्त बाबा सिद्दीकी की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उनके चेहरे पर दुख साफ दिख रहा था। सलमान ने अपनी सभी निजी मुलाकातें और सभी कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। बाबा सिद्दीकी सलमान खान के लिए सिर्फ दोस्त ही नहीं, बल्कि परिवार की तरह थे।
बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा था कि सलमान खान और दाऊद की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। पोस्ट में लिखा था, सलमान खान हम ये जंग चाहते नहीं थे पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया, आज जो बाबा सिद्दीकी के शराफत के पुल बांध जा रहे हैं वो एक टाइम में दाउद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाउद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था।