1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Modi government reduced tax on Petrol Diesel
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 जुलाई 2022 (11:52 IST)

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल-डीजल के टैक्स में कटौती

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में कमी के बाद मोदी सरकार ने पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन और कच्चे तेल पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ करों में बुधवार को कटौती कर दी।
 
वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल के निर्यात पर टैक्स में 6 रुपए प्रति लीटर की कमी की गई है। डीजल पर कर को 13 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 11 रुपए लीटर किया गया है। वहीं जेट ईंधन (एटीएफ) को भी 6 रुपए प्रति लीटर से घटा कर 4 रुपए प्रति लीटर किया गया है। 
 
भारत में उत्‍पादन किए गए कच्‍चे तेल के निर्यात पर भी सरकार ने भारी-भरकम टैक्‍स लगाया था, जिसमें अब बड़ी कटौती की गई है। सरकार ने घरेलू क्रूड के निर्यात पर टैक्‍स को 27 फीसदी घटाकर 17 हजार रुपए प्रति टन कर दिया है।
 
यह टैक्स रिफाइन किए गए ईंधन को निर्यात करने के बजाए घरेलू बाजार में ही खपत कराने के उद्देश्य से लगाया गया था। इससे आपूर्ति बेहतर होने के साथ कीमतों पर दबाव भी कम हुआ था। हालांकि, अतिरिक्‍त टैक्‍स लागू होने के बाद से ही तेल कंपनियां इसका विरोध कर रहीं थी।