गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mayawati's statement regarding Lok Sabha elections
Last Updated :लखनऊ , सोमवार, 19 फ़रवरी 2024 (12:57 IST)

अफवाहों पर भड़कीं मायावती, फिर कहा अकेले ही लड़ूंगी लोकसभा चुनाव

अफवाहों पर भड़कीं मायावती, फिर कहा अकेले ही लड़ूंगी लोकसभा चुनाव - Mayawati's statement regarding Lok Sabha elections
Mayawati's statement regarding Lok Sabha elections : बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने सोमवार को एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अफवाहों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी देशभर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे खुद के बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी।
मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर रही है। बार-बार घोषणा के बावजूद आए दिन गठबंधन को लेकर अफवाह फैलाना यह साबित करता है कि बसपा के बिना कुछ पार्टियों की यहां सही से दाल नहीं गलने वाली, जबकि बसपा के लिए अपने लोगों का हित सर्वोपरि है।
उन्होंने कहा, अतः सर्वसमाज खासकर गरीब, शोषित और उपेक्षितों के हित तथा कल्याण के लिए बसपा का यह फैसला अटल है कि हमारी पार्टी देशभर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे खुद के बलबूते पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। लोग अफवाहों से सावधान रहें। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
राजस्‍थान में गोमांस बेचने के मामले में पूरे थाने पर गिरी गाज, 38 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई