• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. एक पूर्व DGP का दर्द, मायावती से जुड़े गेस्ट हाउस कांड ने मुझे खलनायक बना दिया
Last Updated : गुरुवार, 25 जनवरी 2024 (19:55 IST)

एक पूर्व DGP का दर्द, मायावती से जुड़े गेस्ट हाउस कांड ने मुझे खलनायक बना दिया

गेस्ट हाउस कांड में निलंबित हुए थे लखनऊ के तत्कालीन एसपी ओपी सिंह

OP Singh News
  • यूपी के पूर्व डीजीपी सिंह ने किताब में लिखा दर्द
  • 2020 में सेवा से रिटायर हुए ओपी सिंह
  • मायावती को लेकर व्यक्त की मन की पीड़ा
Former UP DGP OP Singh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) ओपी सिंह ने अपने संस्मरण में 1995 के चर्चित लखनऊ ‘गेस्टहाउस’ कांड को याद करते हुए लिखा है कि इस मामले ने उन्हें ‘बिरादरी से बाहर’ करने के साथ ही ‘खलनायक’ भी बना दिया था। इस चर्चित कांड की पीड़िता मायावती ने आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी के समर्थकों ने उन्हें घेर लिया था।
 
भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 1983 बैच के अधिकारी ने अपने संस्मरणों पर आधारित किताब ‘क्राइम, ग्रिम एंड गम्प्शन : केस फाइल्स ऑफ एन आईपीएस ऑफिसर’ में इस घटना का विस्तार से वर्णन किया है। मूल रूप से बिहार के गया के निवासी सिंह पुलिस में अपनी 37 साल की सेवा के बाद जनवरी 2020 में सेवानिवृत्त हुए थे। इस दौरान उन्होंने दो केंद्रीय बलों सीआईएसएफ और एनडीआरएफ का भी नेतृत्व किया।
 
अशोभनीय राजनीतिक नाटक : सिंह ने किताब में ‘सुनामी वर्ष’ नामक अध्याय के तहत ‘गेस्ट हाउस’ कांड को आधुनिक भारत के इतिहास में एक ‘अशोभनीय’ राजनीतिक नाटक करार दिया है। वह लिखते हैं कि इस घटना ने ‘न केवल उत्तर प्रदेश की राजनीति को बदल दिया, बल्कि देश की राजनीति को भी पूरी तरह से प्रभावित किया।’
 
सिंह ने दो जून, 1995 को हुई घटनाओं का सिलसिलेवार विवरण दिया है। उसी दिन उन्होंने लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) का कार्यभार संभाला था। वह याद करते हैं कि अपराह्न करीब दो बजे उन्हें मीरा बाई मार्ग पर स्थित गेस्ट हाउस में कुछ ‘गैरकानूनी तत्वों द्वारा गड़बड़ी’ को लेकर डीजीपी का फोन आया। वह शाम 5:20 बजे जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
 
पूरी तरह अराजकता की स्थिति : सिंह लिखते हैं कि सुइट संख्या 1 और 2 में उस समय रह रहीं मायावती इस चर्चा के बीच गेस्टहाउस में अपने विधायकों से मुलाकात कर रही थीं कि बसपा ने मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। उन्होंने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद होने और टेलीफोन लाइनें काट दिए जाने के कारण स्थिति काफी अस्पष्ट थी। पूरी तरह अराजकता की स्थिति थी।
 
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे ‘सुनिश्चित करें कि सुइट्स एक और दो में कड़ी सुरक्षा हो।’ अचानक हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। सिंह का कहना है कि हालात सामान्य होने तक वह गेस्ट हाउस में ही रहे। अधिकारी के मुताबिक गेस्ट हाउस के घटनाक्रम को लेकर ‘कहानियां और अफवाहें’ तेजी से फैलने लगीं, जिनमें परिसर में एक एलपीजी सिलेंडर लाने की अफवाह भी शामिल थी।
 
जब मायावती ने चाय पीने की इच्छा व्यक्त की : उन्होंने लिखा कि मायावती ने चाय पीने की इच्छा व्यक्त की और संपदा अधिकारी द्वारा सूचित किए जाने के बाद कि रसोई गैस नहीं है, पड़ोस से एक सिलेंडर की व्यवस्था की गई। सिंह ने लिखा- सिलेंडर को रसोई क्षेत्र की ओर लुढ़का कर ले जाते देख और उससे हुई खड़खड़ की आवाज से यह अफवाह फैल गई कि मायावती को आग लगाने की कोशिश की गईं। उन्होंने लिखा कि अभी तो शुरूआत थी। हैरान करने वाली और घटनाएं अभी होनी बाकी थीं। 
 
सिंह लिखते हैं कि मायावती ने उसी दिन राज्यपाल को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि गेस्ट हाउस में एकत्र हुए सपा सदस्यों ने हमला किया और कुछ बसपा कार्यकर्ताओं को ‘पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों की नाक के नीचे’ उठाकर ले गए।
 
फिर मायावती बनी यूपी की मुख्यमंत्री : पूर्व डीजीपी ने संस्मरण में लिखा, ‘एक पुलिस अधिकारी के तौर पर मैं फिर से दो राजनीतिक दलों के बीच शक्ति प्रदर्शन के खेल में लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप में फंस गया।’ राज्यपाल ने उसी रात मुलायम सिंह सरकार को बर्खास्त कर दिया और मायावती को नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई।
 
सिंह को नई सरकार ने 4 जून, 1995 को निलंबित कर दिया। वह लिखते हैं, ‘मुझे ही क्यों? हम चार लोग थे (गेस्ट हाउस में)। मेरे अलावा तीन, डीएम, एडीएम (सिटी) और एसपी (सिटी) और केवल मुझे निलंबित किया गया... यह स्पष्ट था कि मुझे निशाना बनाया गया था।
 
वरिष्ठ अधिकारियों ने किया निराश : सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी लिखते हैं कि यह उनके ‘कायर वरिष्ठों’ और सहकर्मियों द्वारा उनके साथ ‘बिरादरी से बाहर’ किए जाने के व्यवहार की शुरुआत थी। उन्होंने लिखा है कि एक बार फिर, नेताओं से ज्यादा मेरे वरिष्ठों और उनके कायराना व्यवहार ने मुझे निराश किया। मैं अपने निलंबन के बाद एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी से मिलने गया। मैं उस समय की उनकी भाव-भंगिमा को कभी नहीं भूल सका।
 
सिंह बताते हैं कि वह अपने कार्यालय में मुझे देखकर परेशान हो गए। उन्होंने यह जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि मैं वहां बिन बुलाया मेहमान था। उन दिनों मायावती का इतना आतंक था कि कोई भी अधिकारी मेरे साथ दिखना नहीं चाहता था। रातोंरात मुझे बिरादरी से बाहर कर दिया गया।
 
वरिष्ठ अधिकारी ने कार्यालय से निकाला : उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके वरिष्ठ अधिकारी ने ‘उन्हें सचमुच अपने कार्यालय से बाहर निकाल दिया था’। सिंह ने अपने संस्मरण में उल्लेख किया है कि उन पर गेस्ट हाउस कांड को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज की गई और ‘उनमें से प्रत्येक में मुझे खलनायक नामित किया गया था, खलनायक जो मायावती के खिलाफ द्वेष पाल रहा था और विधायकों के अपहरण में शामिल था।
 
कुछ महीने बाद सरकार ने उन्हें सेवा में बहाल कर दिया और उनके खिलाफ मामले भी वापस ले लिए गए। सिंह बताते हैं कि उस घटना के तीन साल बाद उन्हें आज़मगढ़ में मायावती से मिलने का मौका मिला। तब वह आजमगढ़ रेंज के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पद पर तैनात थे।
जब मैंने मायावती से सवाल किया : वह लिखते हैं कि उन्होंने मायावती से कहा कि लंबे समय से मैं इस दिन का इंतजार कर रहा था महोदया कि आपसे मिलकर स्थिति स्पष्ट करूं। पूरे सम्मान के साथ, मैं आपसे सीधे कुछ पूछना चाहता हूं। मायावती ने जवाब दिया, आप पूछिए। वह अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से सीधे मुझे देख रही थीं जो स्पष्ट संकेत था कि वह ध्यान से मेरी बात सुनने वाली थीं।
 
सिंह लिखते हैं कि कांपती आवाज के साथ उन्होंने खुद को संभाला और पूछा कि दो जून 1995 के उस मनहूस दिन पर उनकी क्या गलती थी? उन्होंने मायावती से कहा, ‘मैडम, क्यों? मुझे क्यों निलंबित किया गया? मैं एक गैर राजनीतिक अधिकारी हूं। मेरा पूरा सर्विस रिकॉर्ड इसकी तसदीक कर देगा...।
 
सिंह लिखते हैं मैंने पूछा कि क्या सजा सही काम करने का इनाम थी... मैं फिर रुक गया। मैं कांप रहा था। मैंने खुद को संभालने के लिए अपनी आंखें नीचे कर लीं। इस दौरान मायावती ने एक शब्द भी नहीं कहा। अब तक मुझे लगने लगा था कि मुझे ‘स्पष्ट उत्तर नहीं मिलेगा'। सिंह कहते हैं कि उन्हें उत्तर नहीं मिला और वह वहां से चले गए।
 
योगी की प्रशंसा : सिंह ने किताब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की भी प्रशंसा की है। किताब में उनके कार्यकाल की अन्य घटनाओं का भी उल्लेख किया गया है, जिनमें नेपाल की सीमा से सटे उत्तर प्रदेश के ‘तराई’ क्षेत्रों में खालिस्तानी आतंकवाद से निपटना भी शामिल है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala