• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why BSP chief mayawati advice to I.N.D.I.A leaders
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (12:58 IST)

मायावती ने क्यों कहा- कब, किसको, किसकी जरूरत पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता

मायावती ने क्यों कहा- कब, किसको, किसकी जरूरत पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता - Why BSP chief mayawati advice to I.N.D.I.A leaders
Mayawati news in hindi : बसपा प्रमुख मायावती ने विपक्षी गठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) के नेताओं को गठबंधन से दूरी बनाने वाले दलों के बारे में अनावश्यक टीका टिप्पणी नहीं करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में कब, किसको, किसकी जरूरत पड़ जाए, यह कहा नहीं जा सकता।
 
मायावती ने कहा कि विपक्ष के गठबंधन में बसपा सहित अन्य जो भी पार्टियां शामिल नहीं हैं उनके बारे में किसी का भी फिजूल की टीका टिप्पणी करना उचित नहीं है। मेरी उन्हें सलाह है कि वह इससे बचें, क्योंकि भविष्य में, देश में, जनहित में कब किसको, किस की जरूरत पड़ जाए, कुछ भी कहा नहीं जा सकता। इस मामले में समाजवादी पार्टी खासतौर पर इस बात का जीता जागता उदाहरण है।

मायावती की अगुवाई वाली बसपा विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' में शामिल होने से साफ इंकार करते हुए अपने बलबूते अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है।
 
मायावती ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का संसद परिसर में निलंबित विपक्षी सांसदों द्वारा मजाक उड़ाए जाने का वीडियो बनाने को 'अशोभनीय' करार दिया। उन्होने कहा कि सरकार और विपक्ष के बीच जबरदस्त मतभेद, तनाव और टकराव वाली घटनाओं से लोकतंत्र एवं संसदीय परंपराओं को शर्मसार होने से बचाना बहुत जरूरी है।
 
बसपा नेता ने कहा कि सभी को मिलकर संसद की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए और आरोप—प्रत्यारोप के बजाय सभी को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए। इस मामले के जो भी दोषी और षड्यंत्रकारी हैं उनके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई भी होना बेहद जरूरी है।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Variant JN.1 : हार्ट- शुगर के मरीज और ज्‍यादा उम्र वाले लोग कोरोना की हाई रिस्‍क पर, डॉक्‍टरों ने चेताया कैसे रहें सतर्क