गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge statement after India alliance meeting
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 5 जून 2024 (22:44 IST)

INDIA की बैठक के बाद क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे

INDIA Alliance
Mallikarjun Kharge statement after India alliance meeting : विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने सरकार गठन की संभावनाओं पर विचार करने के बाद बुधवार को कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार द्वारा शासित न होने की लोगों की इच्छा को साकार करने के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे।
 
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, हमारी बैठक में गठबंधन पार्टी के नेताओं ने मौजूदा राजनीतिक हालात और मौजूदा परिस्थिति पर बहुत से सुझाव आए और चर्चा हुई, निष्कर्ष यह निकला कि हम सब मिलकर एकसाथ यह कहना चाहते हैं- INDIA गठबंधन के घटक हमारे गठबंधन को मिले भारी समर्थन के लिए भारत की जनता का आभार व्यक्त करते हैं।
खरगे ने कहा, जनता के जनादेश ने भाजपा और उसकी नफरत, भ्रष्टाचार की राजनीति को करारा जवाब दिया है। यह जनादेश भारत के संविधान की रक्षा और महंगाई, बेरोजगारी व क्रोनी पूंजीवाद के खिलाफ तथा लोकतंत्र को बचाने के लिए है। INDIA गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के फासीवादी शासन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगा। 
 
‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं की करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस गठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में कहा कि आज की बैठक में मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति पर चर्चा की गई और बहुत से सुझाव आए। उन्होंने गठबंधन की तरफ से एक बयान भी पढ़ा। उन्होंने कहा कि यह भारत के संविधान की रक्षा के लिए, महंगाई, बेरोजगारी और साठगांठ वाले पूंजीवाद के खिलाफ और लोकतंत्र को बचाने के लिए जनादेश है।
खरगे ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा के ‘फासीवादी शासन’ के खिलाफ लड़ना जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि हम भाजपा सरकार द्वारा शासित न होने की लोगों की इच्छा को साकार करने के लिए उचित समय पर उचित कदम उठाएंगे। यह हमारा निर्णय है कि हमने जनता से जो भी वादा किया है, उसे निभाएंगे। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
Amit Shah : अमित शाह नहीं, ये चेहरे बना रहे हैं मोदी को PM