• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Union Cabinet meeting at Prime Minister's residence
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (14:51 IST)

पीएम आवास पर हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, किया सरकार गठन की रूपरेखा पर विचार विमर्श

दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की अंतिम बैठक

पीएम आवास पर हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक, किया सरकार गठन की रूपरेखा पर विचार विमर्श - Union Cabinet meeting at Prime Minister's residence
Cabinet meeting: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बहुमत मिलने के बाद मंगलवार को यहां नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता की और चुनावी नतीजों की समीक्षा करने के साथ ही सरकार गठन की संभावित रूपरेखा पर विचार विमर्श किया।
 
दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की अंतिम बैठक: सूत्रों ने बताया कि परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री आवास पर बैठक पूर्वाह्न 11.30 बजे शुरू हुई। इसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। यह प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के दूसरे कार्यकाल के मंत्रिमंडल और मंत्रिपरिषद की अंतिम बैठक है। मंत्रिमंडल मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश भी कर सकता है।
 
मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है। भाजपा ने 543 सदस्यीय लोकसभा में अपने दम पर 240 सीटें जीती हैं जबकि उसके नेतृत्व वाले राजग को स्पष्ट बहुमत मिला है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने 99 सीटें हासिल कीं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र में भाजपा का बुरा हाल, डिप्टी CM फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश