• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. HD Kumaraswamy's big statement about Congress
Last Updated : बुधवार, 5 जून 2024 (12:35 IST)

एचडी कुमारस्वामी का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनाने की कोशिश नहीं होगी सफल

कर्नाटक में राजग को 28 लोकसभा सीटों में से 19 पर जीत मिली

एचडी कुमारस्वामी का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस की सरकार बनाने की कोशिश नहीं होगी सफल - HD Kumaraswamy's big statement about Congress
HD Kumaraswamy's big statement: जनता दल सेक्युलर (जदएस) के नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की केंद्र में सरकार बनाने की कोशिश सफल नहीं होगी। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने मंगलवार को 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से 542 के नतीजे घोषित किए जिसमें भाजपा को 240 सीटों पर जीत मिली है और कांग्रेस ने 99 सीटों पर जीत दर्ज की है।

 
दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि राजधानी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद) के घटक दलों की बैठक होगी और वे जदएस की ओर से इसमें भाग लेंगे। कांग्रेस द्वारा सरकार बनाने की कवायद पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि 'कुछ नहीं होगा।'
 
कुमारस्वामी जदएस में दूसरे नंबर के नेता हैं। उन्होंने राजग उम्मीदवार के तौर पर मांड्या सीट से लोकसभा चुनाव जीता है। पार्टी के उम्मीदवार मल्लेश बाबू कोलार से जीते हैं। हालांकि हासन से पार्टी उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना चुनाव हार गए हैं।

 
राजग को 28 लोकसभा सीटों में से 19 पर जीत मिली : कर्नाटक में राजग को 28 लोकसभा सीटों में से 19 पर जीत मिली है। भाजपा को 17 और जदएस को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई है। भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी समर्थित 1 निर्दलीय उम्मीदवार को मिलाकर 25 सीटों पर जीत मिली थी। वहीं लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को राज्य में 1 सीट पर जीत मिली थी जिसने इस बार 9 सीटों पर जीत हासिल की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2024 की 10 बड़ी जीत, इंदौर के शंकर लालवानी टॉप पर