• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Prajwal Revanna loses from Hassan Lok Sabha seat in Karnataka
Last Modified: बेंगलुरु , बुधवार, 5 जून 2024 (01:58 IST)

Election Results 2024 : कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना हासन सीट से हारे, यौन शोषण के आरोपों का कर रहे सामना

Prajwal Revanna
Prajwal Revanna loses from Hassan Lok Sabha seat in Karnataka : महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के निलंबित नेता एवं हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना मंगलवार को अपनी सीट नहीं बचा सके और 42649 मतों के अंतर से हार गए। इस सीट पर कांग्रेस के श्रेयस एम पटेल विजेता रहे।

प्रज्वल को 6,30,339 वोट मिले, जबकि पटेल को 6,72,988 वोट मिले। जद (एस) के संरक्षक एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल (33) ने राजग उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था।
छब्बीस अप्रैल को हासन में चुनाव होने के बाद प्रज्वल के खिलाफ महिलाओं के यौन शोषण के आरोप सामने आने के पश्चात जद (एस) ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया था। वे फिलहाल मामलों की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की हिरासत में हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour