live : दिल्ली जल संकट पर सियासी संग्राम, भाजपा का केजरीवाल पर पलटवार
31 may updates : दिल्ली जलसंकट, विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी की ध्यान साधना और कर्नाटक सेक्स स्केंडल में प्रज्वल रेवन्ना से पूछताछ समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर। पल पल की जानकारी...
12:18 PM, 31st May
दिल्ली सरकार ने जल संकट से जूझ रही राष्ट्रीय राजधानी को अधिक पानी की आपूर्ति करने के लिए हरियाणा को निर्देश देने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने शीर्ष अदालत से कहा कि भीषण गर्मी के कारण शहर में पानी की मांग काफी बढ़ गई है और पड़ोसी राज्य हरियाणा को एक महीने के लिए अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिया जाना चाहिए।
12:12 PM, 31st May
दिल्ली जलसंकट पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भाजपा से आग्रह, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की अपनी सरकारों से राष्ट्रीय राजधानी को एक महीने तक पानी उपलब्ध कराने के लिए कहे। हम सब मिलकर काम करें तो लोगों को जल संकट से राहत तो दिलवा सकते हैं।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का जल संकट अरविंद केजरीवाल के कुप्रबंधन का नतीजा है। मैं आंकड़ों के साथ साबित कर सकता हूं कि दिल्ली को 1049 क्यूसेक पानी हरियाणा दे रहा है और लगातार दे रहा है। इनका 53% पानी बर्बाद इसलिए होता है क्योंकि ये रखरखाव नहीं कर सकते। दिल्ली में जो 2000 हजार का जुर्माना लगा रहे हैं ये भ्रष्टाचार का एक और कारण बना रहे हैं। टैंकर माफिया को बढ़ावा दे रहे हैं। फर्जी टैंकर चढ़ाए जाएंगे और उसके पैसे खाए जाएंगे। दिल्ली में पानी का नहीं कुप्रबंधन का संकट है।
12:10 PM, 31st May
विवेकानंद रॉक पर लगातार दूसरे दिन भी ध्यान कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। वे 1 जून तक यहां ध्यान साधना करेंगे। इस दौरान वे मौन व्रत का पालन करेंगे, अन्न ग्रहण नहीं करेंगे और तरल पदार्थों का ही सेवन करेंगे। ALSO READ: विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी का ध्यान, 45 घंटे तक रखेंगे मौन व्रत (फोटो)
महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे जनता दल-सेक्युलर (जद-एस) के निलंबित नेता प्रज्वल रेवन्ना को जर्मनी से यहां पहुंचने के तुरंत बाद, मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को तड़के गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की। ALSO READ: एयरपोर्ट से प्रज्वल रेवन्ना गिरफ्तार, 35 दिन बाद जर्मनी से लौटते ही हुआ अरेस्ट