गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi dhyan on vivekanand rock
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2024 (11:32 IST)

विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी का ध्यान, 45 घंटे तक रखेंगे मौन व्रत (फोटो)

modi dhyan on vivekanand rock
PM Modi on vivekanad rock : कन्याकुमारी की विवेकानंद रॉक पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान जारी है। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी। इस दौरान 45 घंटे तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। इस दौरान वे मौन व्रत रखंगे। विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी के ध्यान की कहानी, चित्रों की जुबानी। (चित्र सौजन्य भाजपा ट्विटर अकाउंट)
 
modi dhyan प्रधानमंत्री 1 जून तक ध्यान कक्ष में ही रहेंगे। वो नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन करेंगे। इस दौरान वो मौनव्रत का पालन करेंगे और ध्यान कक्ष से बाहर नहीं आएंगे। narendra modi at vivekanand rock तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा कन्याकुमारी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने गुरुवार को भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे तथा ध्यान मंडपम में ध्यान साधना शुरू की। PM modi dhyan sadhna प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं।  उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार समाप्त होने के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था।
ये भी पढ़ें
MP में बेखौफ अपराधी, अशोकनगर में तलवार के बल पर रेप पीड़िता के अपहरण का प्रयास, मुरैना में टीआई को कुचलने की कोशिश, कांग्रेस ने बताया क्राइम स्टेट