विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी का ध्यान, 45 घंटे तक रखेंगे मौन व्रत (फोटो)
PM Modi on vivekanad rock : कन्याकुमारी की विवेकानंद रॉक पर शुक्रवार को दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान जारी है। प्रधानमंत्री की ध्यान साधना एक जून तक चलेगी। इस दौरान 45 घंटे तक वे अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। इस दौरान वे मौन व्रत रखंगे। विवेकानंद रॉक पर पीएम मोदी के ध्यान की कहानी, चित्रों की जुबानी। (चित्र सौजन्य भाजपा ट्विटर अकाउंट)
प्रधानमंत्री 1 जून तक ध्यान कक्ष में ही रहेंगे। वो नारियल पानी और अंगूर के जूस का सेवन करेंगे। इस दौरान वो मौनव्रत का पालन करेंगे और ध्यान कक्ष से बाहर नहीं आएंगे।
तिरुवनंतपुरम से हेलीकॉप्टर द्वारा कन्याकुमारी पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने गुरुवार को भगवती अम्मन मंदिर में पूजा की और नौका सेवा के जरिये रॉक मेमोरियल पहुंचे तथा ध्यान मंडपम में ध्यान साधना शुरू की।
प्रधानमंत्री एक जून को अपनी रवानगी से पहले स्मारक के पास तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा को देखने के लिए भी जा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रचार समाप्त होने के बाद केदारनाथ गुफा में भी इसी तरह ध्यान लगाया था।