होशियारपुर की सभा में पीएम मोदी ने जताया विश्वास, दशकों बाद केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही
Lok Sabha elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने होशियारपुर (पंजाब) में गुरुवार को कहा कि दशकों बाद ऐसा समय आया है कि पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक (hat trick) लगाने जा रही है। गुरु रविदास को याद करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि गरीब कल्याण उनकी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसके पीछे गुरु रविदास जी की प्रेरणा है।
मोदी ने 7 चरणों में संपन्न हो रहे लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार के अंतिम दिन यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश ने पिछले 10 वर्षों के दौरान अभूतपूर्व विकास देखा है। उन्होंने कहा कि दशकों बाद ऐसा समय आया है कि पूर्ण बहुमत वाली केंद्र सरकार हैट्रिक लगाने जा रही है। और इसकी सबसे बड़ी वजह है विकसित भारत का सपना। आज हर भारतीय विकसित भारत के सपने के साथ जुड़ गया है और इसलिए हर देशवासी हमें आशीर्वाद दे रहा है।
स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से 'यही समय है, सही समय है' के अपने उद्घोष का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में भारत ने जो विकास करके दिखाया है, वह अभूतपूर्व रहा है। आज जब पंजाब के लोग दूसरे राज्यों के लोग विदेश जाते हैं तो खुद देखते हैं कि वहां भारत और भारतीयों की इज्जत कितनी बढ़ गई है।
दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी 'हमारा दम' देखती हैं : उन्होंने कहा कि जब देश में दमदार सरकार होती है तो विदेशी सरकारें भी 'हमारा दम' देखती हैं। उन्होंने कहा कि वीरों की इस धरती के लोगों से अधिक और कौन जानेगा कि दमदार सरकार क्या होती है। दमदार सरकार, जो दुश्मन के छक्के छुड़ा दे। जो दुश्मन को घर में घुसकर मारे। जो भारत को आत्मनिर्भर बनाए। जो भारत को समृद्ध बनाए।
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण मेरी सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है और इसके पीछे गुरु रविदास जी की प्रेरणा है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी इच्छा है कि स्थानीय आदमपुर हवाई अड्डे का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाए।
होशियारपुर को 'छोटी काशी' कहा जाता है : उन्होंने इसे इस चुनाव की अपनी आखिरी जनसभा बताते हुए कहा कि होशियारपुर को 'छोटी काशी' कहा जाता है और यह गुरु रविदास की 'तपोभूमि' है। उन्होंने कहा कि वाराणसी से मैं सांसद हूं, और वहां गुरु रविदास का जन्म हुआ था। इसलिए होशियारपुर की इस पवित्र भूमि पर चुनाव प्रचार का समापन मेरे लिए गर्व की बात है।
कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' ('इंडिया') पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे और सेना की कभी परवाह नहीं की तथा सरकारी खजाने को खाली कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में दोहरी पीएचडी की है।
उन्होंने राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर भी हमला किया और कहा कि उन्होंने उद्योग और खेती को बर्बाद कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हर भारतीय विकसित भारत के सपने से जुड़ा हुआ है और हमें आशीर्वाद दे रहा है। पंजाब की 13 संसदीय सीट के लिए लोकसभा चुनाव के अंतिम और 7वें चरण में एक जून को मतदान होगा।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta