गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Questions on law and order due to increasing incidents of crime in Madhya Pradesh
Last Updated : शुक्रवार, 31 मई 2024 (11:45 IST)

MP में बेखौफ अपराधी, अशोकनगर में तलवार के बल पर रेप पीड़िता के अपहरण का प्रयास, मुरैना में टीआई को कुचलने की कोशिश, कांग्रेस ने बताया क्राइम स्टेट

MP में बेखौफ अपराधी, अशोकनगर में तलवार के बल पर रेप पीड़िता के अपहरण का प्रयास, मुरैना में टीआई को कुचलने की कोशिश, कांग्रेस ने बताया क्राइम स्टेट - Questions on law and order due to increasing incidents of crime in Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में अपरादधियों के हौंसले बेलगाम होते जा रहे है। अपराधियों को पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं रहा गया है। अभी सागर का मामला थमा नहीं था कि एक और मामला अशोकनगर जिले में सामने आया है, जहां अपराधियों ने पहले एक 22 साल की युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया। इसके बाद युवती का रिश्त कहीं और तय होने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ पीड़िता के घर पर धावा बोलकर तलवार लहराते हुए पहले उसका अपहरण कर लिया और विरोध करने पर पीडिता के पिता का पैर और भाई  का हाथ तोड़ दिया और मां की बेरहमी से पिटाई की। हलांकि जब स्थानीय लोगों ने अरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया तब वह युवती को छोड़कर भागने को मजबूर हुए।

हैरानी की बात यह है कि पीड़ित परिवार जब अपराधियों के खिलाफ थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचा तब पुलिस ने उनको घंटों थाने में बैठाकर रखा, वहीं पूरा मामला दो समुदाय से जुड़ा होने का कारण  जब पूरे मामले में हिंदूवादी संगठनों ने दखल दिया तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस ने पूरे मामले में मुख्य आरोपी सलीम के साथ समीर, शाहरूख और जोधा को आरोपी बनाया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

मुरैना में टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश-मुरैना मे रेत माफियाओं ने टीआई को ट्रैक्टर से कुचलने की कोशिश की। पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के विक्रम नगर का है। जहां सिविल लाइन थाना प्रभारी रामबाबू यादव खनिज विभाग की टीम के साथ अवैध पत्थर का खनन करने वाले माफियाओं के ट्रैक्टर ट्रालियों पर कार्रवाई करने गए थे। पुलिस के अमले को देख रेत माफिया अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे, इस बीच सिविल लाइन थाना प्रभारी ट्रैक्टर को रोकने के लिए उसके  सामने आ गए और चलते ट्रैक्टर पर चढ़ गए। इसको देख ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी और ट्रैक्टर बेकाबू होकर पेड़ से जा टकरा जिससे टीआई जमीन पर गिर गए और गंभीर रुप से घायल हो गए। गंभीर रुप से घायल टीआई रामबाबू का इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

ग्वालियर और इंदौर में रेप-मध्यप्रदेश के ग्वालियर और इंदौर में भी रेप की वारदात सामने आई है। पुलिस ने ग्वालियर में रेप के आरोपी को शॉर्ट एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। रेप की वारदात को अंजाम देने वाला आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले पहले से  दर्ज है। पुलिस पूछताछ में उसने चौंकने वाला खुलासा किया है कि वह घटना के दिन घर से तय करके निकला था कि वह रेप की वारदात को अंजाम देगा। वहीं इंदौर में भी चाकू की नोंक पर अपराधी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया है।

सागर हत्याकांड की गूंज-सागर जिले के खुरई के बरोदिया नौनागिर गांव में छेड़छाड़ के विरोध में पिछले साल अगस्त में युवक की पीट-पीटकर हुई हत्या का मामला भी पिछले दिनों उस वक्त तूल पकड़ लिया जब पूरे मामले के चश्मदीद और पीडिता अंजना ने एंबुलेंस से कूदकर जान दे दी  थी। भाई की हत्या की एफआईआर  मृतक अंजना अहिरवार ने दर्ज कराई थी और वह पूरे मामले में अपनी मां के साथ गवाह भी थी। मृतक का आरोप था कि गांव के दबंग ही पूरे मामले में उसके परिवार पर समझौता करने का दबाव डाल रहे थे।

भाई की हत्या के बाद मृतक अंजना के चाचा राजेंद्र अहिरवार की भी गांव के आरोपियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक राजेंद्र अहिवार का सागर में पोस्टमार्टम के बाद गांव शव ले जा रही एंबुलेंस से उनकी भतीजी अंजना अहिरवार ने कूद कर अपनी जान दे दी थी। एंबुलेंस से गिरकर अंजना की मौत को परिजन हत्या ठहरा रहे है। वहीं बताया जा रहा है कि अंजना ने मौत से पहले एक कागज पर 10 लोगों के नाम लिखकर भाई रोहित को वाट्सअप किए थे।

कांग्रेस ने सरकार को घेरा- मध्यप्रदेश में लगातार होती घटनाओं और अपराधियों के हौंसले बुलंद होने  के बाद अब कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए अपराधियों के हाथों पूरा प्रदेश सौंपने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मीडिया सलाहकार केके मिश्रा ने प्रदेश को क्राइम स्टेट बताया है।