गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Maharashtra politics : Devendra Fadnavis offers for resign
Last Modified: बुधवार, 5 जून 2024 (15:14 IST)

महाराष्‍ट्र में भाजपा का बुरा हाल, डिप्टी CM फडणवीस ने की इस्तीफे की पेशकश

Devendra Fadnavis
Maharashtra election results 2024 : महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफे की पेशकश की है।
 
उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र में ऐसे नतीजों की जिम्मेदारी लेता हूं। मैं पार्टी का नेतृत्व कर रहा था। मैं भाजपा आलाकमान से अनुरोध करता हूं कि मुझे सरकार की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि मैं आगामी चुनावों में पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर सकूं।
 
उल्लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र चुनावों में कांग्रेस ने 13 सीटें जीती जबकि भाजपा को मात्र 9 सीटों से संतोष करना पड़ा। उद्धव की शिवसेना ने भी 9 सीटों पर जीत हासिल की वहीं शरद पवार की राकांपा 8 सीटें जीतने में सफल रही। अजीत पवार की पार्टी को मात्र 1 सीट पर संतोष करना पड़ा। 
 
2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 2019 में भाजपा ने 23, शिवसेना ने 18 सीटें और राकांपा ने 4 सीटें जीती थीं। इस तरह इस चुनाव में अकेले भाजपा को राज्य में 19 सीटों का नुकसान हुआ।
ये भी पढ़ें
मुस्लिमों से क्यों नाराज हैं मायावती, दिया बड़ा बयान