गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Letter, sweets and silver coin - Rahul Gandhis Diwali gift to those working and participating in Bharat Jodo Yatra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अक्टूबर 2022 (17:48 IST)

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने भारत यात्रियों, कैम्प के मजदूरों और ड्राइवर्स को गिफ्ट किए चांदी के सिक्के

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने भारत यात्रियों, कैम्प के मजदूरों और ड्राइवर्स को गिफ्ट किए चांदी के सिक्के - Letter, sweets and silver coin - Rahul Gandhis Diwali gift to those working and participating in Bharat Jodo Yatra
नई दिल्ली। Bharat Jodo Yatra News : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चल रहे ‘भारत यात्रियों’ और यात्रा के शिविर में काम करने वाले चालकों व कर्मियों को दिवाली की मुबारकबाद देने के साथ साथ उन्हें चांदी के सिक्के और मिठाइयां भेंट कीं।
 
राहुल गांधी ने उन्हें दिए एक पत्र में उम्मीद जताई कि भारत के सच्चे मूल्यों में उनकी आस्था घृणा को पराजित करेगी और आगे का रास्ता दिखाएगी।
 
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पूरी यात्रा में उनके साथ चल रहे ‘भारत यात्रियों’ और चालकों तथा अन्य कर्मचारियों को चांदी के सिक्के और मिठाइयां भेंट कीं।
 
उन्होंने सभी यात्रियों और शिविरों में कार्यरत लोगों को पत्र में कहा कि हम सुंदर सी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले हैं। आपमें और भारत के सच्चे मूल्यों में आपका विश्वास नफरत को पराजित करेगा और आगे के मार्ग को प्रज्ज्वलित करेगा।
राहुल ने कहा कि बात मत कीजिए, काम कीजिए। कहिए मत, दिखाइए। वादा मत कीजिए, साबित कीजिए। मैं आपको और आपके परिवार को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं।
 
कांग्रेस ने राहुल के पत्र को ट्वीट करते हुए कहा कि वाह, सुंदर, स्नेह से भरा। दिवाली के पावन मौके पर राहुल गांधी जी ने भारतयात्रियों, शिविर कर्मियों और चालकों को पत्र, मिठाइयों तथा चांदी के सिक्कों के रूप में शानदार उपहार दिए जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे। भाषा
ये भी पढ़ें
दिल्ली में अक्टूबर में बढ़े डेंगू के मरीज, 900 से अधिक मामले आए सामने