• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Latest weather news of May 22 in India
Last Updated : बुधवार, 22 मई 2024 (09:18 IST)

Weather Updates: अगले 5 दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, Kerala में भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और यूपी में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर

Weather Updates: अगले 5 दिनों तक नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, Kerala में भारी बारिश का अलर्ट - Latest weather news of May 22 in India
Weather Updates: देश के एक बड़े हिस्से में मंगलवार को लगातार 5वें दिन प्रचंड गर्मी का सितम जारी रहा जिससे लोगों की सेहत और आजीविका प्रभावित हुई। इस बीच अगले 5 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात और उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गर्मी को लेकर अलर्ट किया है। दूसरी ओर आईएमडी ने केरल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

 
मौसम कार्यालय ने इन राज्यों के लिए 'रेड अलर्ट' जारी करते हुए 'कमजोर लोगों के लिए अत्यधिक देखभाल' की आवश्यकता पर बल दिया है। उसने कहा कि इस अवधि के दौरान हिमाचलप्रदेश की निचली पहाड़ियों में अत्यधिक गर्मी का दौर जारी रहेगा, जो मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोगों के सुरक्षित आश्रय स्थल रहे हैं।

 
राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तरप्रदेश में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर : राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हुआ और कई लोगों ने दोपहर में घर के अंदर ही रहना पसंद किया।

 
गुजरात के कुछ हिस्सों में प्रचंड गर्मी : गुजरात के कुछ हिस्सों में भी लोगों को प्रचंड गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा के सिरसा में मंगलवार को पारा 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया और यह देश में सबसे गर्म स्थान रहा। दिल्ली में पिछले दिनों की तुलना में तापमान में कुछ गिरावट आई, लेकिन यह सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहा।
 
दिल्ली में बिजली की मांग बढ़ी : अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में बिजली की अधिकतम मांग मंगलवार दोपहर 7,717 मेगावॉट के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई, क्योंकि घरों और कार्यालयों में एयरकंडीशनर का उपयोग बढ़ गया। उन्होंने बताया कि बिजली की मांग के 8,000 मेगावॉट से अधिक हो जाने का अनुमान है, जो इस गर्मी में लगभग 8,200 मेगावॉट तक पहुंच जाएगी।
 
दिल्ली में 25 मई को मतदान : दिल्ली में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने मांग की कि राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव के दिन गर्मी से बचने के लिए मतदान केंद्रों पर कूलर, पंखे, पीने का ठंडा पानी और डॉक्टर उपलब्ध कराए जाएं। राष्ट्रीय राजधानी की 7 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। आईएमडी ने पहले ही भारत में अप्रैल-जून की अवधि के दौरान अत्यधिक गर्मी की चेतावनी दी थी।
 
हिमाचल प्रदेश में पारा कुछ गिरा : हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर मंगलवार को आंधी और बारिश के बाद पारा में थोड़ी गिरावट आई जबकि ऊना और नेरी में अधिकतम तापमान क्रमश: 42.4 डिग्री और 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि चिलचिलाती गर्मी से कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है, क्योंकि अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने का अनुमान है।

 
राजस्थान में तापमान में और वृद्धि हुई : राजस्थान में तापमान में और वृद्धि हुई है और मंगलवार को झुंझुनू का पिलानी 47.2 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा। भीषण गर्मी के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। भीषण गर्मी के मद्देनजर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (पीएचईडी) और बिजली वितरण निगमों को बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
 
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार अगले 72 घंटों में अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है और अगले 2 दिनों में राज्य के अधिकांश स्थानों पर लू चल ने और कुछ स्थानों पर तीव्र लू चल ने का अनुमान है। लगातार 3 वर्षों से भारत के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी ने बड़ी संख्या में लोगों को प्रभावित किया है।
 
Kerala में भारी बारिश की चेतावनी, 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने केरल के पथानामथिट्टा और इडुक्की जिलों में 22 मई को अत्यधिक बारिश को लेकर के लिए रेड अलर्ट (red alert) जारी किया है। मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम में बताया कि इन जिलों में पहले से ही ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया गया है और अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।
 
8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी : आईएमडी ने दिन में पथानामथिट्टा, इडुक्की और कोट्टायम जिलों के लिए रेड अलर्ट वापस ले लिया था, लेकिन मौसम के और खराब होने के पूर्वानुमान के कारण फिर नई चेतावनी जारी की। आईएमडी ने राजधानी तिरुवनंतपुरम सहित 8 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया, जहां बहुत बारिश हो रही है।
 
राज्य के 6 उत्तरी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी : राज्य के 6 उत्तरी जिलों पलक्कड़, कोझिकोड, कन्नूर, मलप्पुरम, वायनाड और कासरगोड में येलो अलर्ट जारी किया गया है। केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (केएसडीएमए) ने लोगों को भारी बारिश होने के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।
 
भारी से अत्यधिक भारी बारिश पर रेड अलर्ट : सामान्यतः 24 घंटे में 20 सेमी से अधिक भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना पर रेड अलर्ट जारी किया जाता है। 11 सेमी से 20 सेमी की बहुत भारी बारिश पर ऑरेंज अलर्ट, 6 सेमी और 11 सेमी के बीच भारी बारिश पर येलो अलर्ट जारी किया जाता है। पुलिस ने बताया कि इस बीच आज मंगलवार सुबह यहां पोथेनकोड में तेज बारिश के कारण घर की दीवार का एक हिस्सा ढह जाने से 66 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई।
 
तमिलनाडु के आंतरिक भाग पर एक परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 तक फैला हुआ है। उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी उत्तरप्रदेश, दक्षिण बिहार और झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। एक ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र से कर्नाटक तट तक फैली हुई है।
 
ओडिशा, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश और ओडिशा में हल्की बारिश हुई। उत्तराखंड उत्तरप्रदेश और राजस्थान में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। कल 20 मई को गुजरात क्षेत्र, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के अनुसार आज बुधवार को केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
 
तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। सिक्किम, लक्षद्वीप उत्तराखंड और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दक्षिणी मध्यप्रदेश में हल्की बारिश संभव है। हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में लू चल सकती है।(एजेंसियां)(Photo courtesy: IMD)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Petrol-Diesel Price: पेट्रोलियम कंपनियों ने जारी किए ताजा भाव, जानें क्या हैं नए दाम