गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Temperature crosses 47 degrees in some parts of Delhi
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 20 मई 2024 (22:40 IST)

Weather Update : दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा फिर 47 के पार, लू के लिए रेड अलर्ट

Weather Update : दिल्ली में गर्मी का कहर, पारा फिर 47 के पार, लू के लिए रेड अलर्ट - Temperature crosses 47 degrees in some parts of Delhi
Temperature crosses 47 degrees in some parts of Delhi : दिल्ली के कुछ हिस्सों में तापमान सोमवार को फिर से 47 डिग्री सेल्सियस के पार चले जाने के बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में लू की स्थिति के कारण अगले 5 दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। सरकार ने उन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से कक्षाएं बंद करने को कहा है जो गर्मी की छुट्टियों के बावजूद इसे आयोजित कर रहे हैं।
चिलचिलाती गर्मी की वजह से दिल्ली में बिजली की मांग मई में उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इस बीच, दिल्ली सरकार ने उन स्कूलों को तत्काल प्रभाव से कक्षाएं बंद करने को कहा है जो गर्मी की छुट्टियों के बावजूद इसे आयोजित कर रहे हैं। दिल्ली में हाल के दिनों में तापमान में लगातार वृद्धि देखी गई है। रविवार को इस मौसम का उच्चतम तापमान 44.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शनिवार का तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस था, जबकि शुक्रवार को 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा था।
 
सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में दूसरा सबसे अधिक अधिकतम तापमान रहा, जो सामान्य से 3.7 डिग्री अधिक था। सोमवार को नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले दक्षिण पश्चिम दिल्ली क्षेत्र में तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम का देश में सवार्धिक तापमान था।
 
11 मई से 30 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश : मुंगेशपुर में 47.1 डिग्री, आया नगर में 45.7 डिग्री, पूसा में 46.1 डिग्री, पीतमपुरा में 46.6 डिग्री और पालम में 45.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। वहीं शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा कि सभी स्कूलों को इस शैक्षणिक वर्ष के लिए 11 मई से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रखने का निर्देश दिया गया है।
परिपत्र में कहा गया, सभी सरकारी स्कूल 11 मई से बंद हैं। हालांकि यह देखा गया है कि कुछ सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूल भीषण गर्मी के दौरान भी खुले हैं। परिपत्र में कहा गया है, इसलिए दिल्ली के सभी सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों के प्रमुखों को तत्काल प्रभाव से ग्रीष्मकालीन अवकाश के लिए स्कूल बंद करने की सलाह दी जाती है।
 
बिजली की अधिकतम मांग 7572 मेगावाट पर पहुंची : दिल्ली स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को अपराह्न 3:33 बजे बिजली की अधिकतम मांग 7,572 मेगावाट पर पहुंच गई। यह मई में अब तक की सर्वाधिक मांग है। पिछले साल 22 अगस्त को बिजली की अधिकतम मांग 7,438 मेगावाट तक पहुंच गई थी। न सिर्फ इंसान बल्कि जानवर भी प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं। दिल्ली के राष्ट्रीय प्राणी उद्यान ने जानवरों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए वाटर कूलर, बर्फ के गोले समेत अन्य व्यवस्था की है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और दिल्ली के कई हिस्सों में लू की स्थिति और अन्य क्षेत्रों में भीषण गर्मी के साथ-साथ 25-35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में भीषण गर्मी, छुट्टी के बावजूद खुले स्कूलों को तत्काल बंद करने के निर्देश