1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump slaps 100% tariff on non-US made films, says other countries 'stole' business
Last Updated :वॉशिंगटन/ नई दिल्ली , सोमवार, 29 सितम्बर 2025 (22:01 IST)

Donald Trump ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, अमेरिका से बाहर की फिल्मों पर लगा दिया 100% टैक्स, बॉलीवुड पर क्या होगा असर

Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक और इंडस्ट्री पर 100% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। ट्रुथ सोशल पर शेयर किए पोस्ट में ट्रम्प ने दावा किया कि अमेरिका के फिल्म उद्योग को विदेशी प्लेयर्स ने चुरा लिया है। ट्रंप के इस ऐलान से भारत की बॉलीवुड इंडस्ट्री पर खासा प्रभाव पड़ेगा। ट्रंप ने लिखा कि हमारा मूवी बिजनेस हमसे छीना गया है, जैसे किसी बच्चे से कैंडी छीन ली जाती है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि इस फैसले को कानूनी तौर पर किस आधार पर लागू किया जाएगा।
भारतीय सिनेमा के लिए अमेरिका सबसे महत्वपूर्ण विदेशी बाजारों में से एक है। मीडिया खबरों के मुताबिक अमेरिकी बॉक्स ऑफिस भारतीय फिल्मों की कुल अंतरराष्ट्रीय कमाई का लगभग 30–40% हिस्सा है। डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि हॉलीवुड और अमेरिका के कई अन्य क्षेत्र तबाह हो रहे हैं। वो चाहते हैं फिर से अमेरिका में ही फिल्में बनें। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका में अपना फर्नीचर न बनाने वाले किसी भी देश पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की।
ट्रंप के इस नए टैरिफ का ऐलान 26 सितंबर को फार्मा इंडस्ट्री पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद किया।  ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट लिखकर नए टैरिफ लगाने के फैसले के बारे में बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने लिखा कि 1 अक्टूबर 2025 से किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड मेडिसिन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। यह टैरिफ उन कंपनियों पर लगेगा, जिनकी अमेरिकी में दवा निर्माण फैक्ट्री नहीं है। अगर अमेरिका में फैक्ट्री या प्लांट लगाया है और उसमें दवा निर्माण कार्य शुरू हो चुका है तो टैक्स नहीं लगेगा।