गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. land for job scam : Rabri devi and misa bharti name in ED chargesheet
Last Updated : मंगलवार, 9 जनवरी 2024 (14:34 IST)

मुश्‍किल में राबड़ी देवी और मीसा भारती, ED की चार्जशीट में आया नाम

Rabri devi
  • नौकरी के बदले जमीन मामले से संबंधित मामले में ईडी की चार्जशीट
  • चार्जशीट में अमित कात्याल समेत कई लोगों के नाम
  • मामले की सुनवाई 16 जनवरी को
land for job scam : प्रवर्तन निदेशालय ने रेलवे में ‘नौकरी के बदले जमीन’ से संबंधित धन शोधन मामले में मंगलवार को अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया, जिसमें बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती का नाम शामिल है।
 
उसने कहा कि आरोपपत्र में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार के एक करीबी अमित कात्याल समेत कुछ अन्य व्यक्तियों और कंपनी के नाम भी हैं।
 
आरोपपत्र दिल्ली में विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष दायर किया गया है और अदालत ने मामले की सुनवाई 16 जनवरी को निर्धारित की है।
 
ईडी ने इस मामले में कात्याल को पिछले साल नवंबर में गिरफ्तार किया था, जबकि लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे एवं बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को समन जारी किया था, लेकिन वे अभी तक पूछताछ में शामिल नहीं हुए हैं।
 
घोटाला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव संप्रग-1 सरकार में रेल मंत्री थे। आरोप है कि 2004 से 2009 तक कई लोगों को भारतीय रेल के विभिन्न जोन में ‘ग्रुप डी’ के पदों पर नियुक्त किया गया और इसके बदले में इन लोगों ने अपनी भूमि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद एवं ए.के. इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित की थी।
 
ईडी का मामला, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज एक शिकायत से उपजा है। इस मामले में सीबीआई पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रियों को निर्देश, राम मंदिर पर आस्था दिखाएं लेकिन...