बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. jammu kashmir terrorists hurled grenade on outsiders laborers in pulwama
Written By

Jammu Kashmir: आतंकियों ने पुलवामा में बिहार के मजदूरों पर फेंका ग्रेनेड, 1 की मौत और 2 घायल

Jammu and Kashmir
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकी अभी भी टारगेट किलिंग जारी है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को आतंकियों के ग्रेनेड हमले में एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग घायल हो गए। 
कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के गदूरा इलाके में बाहर से आए श्रमिकों पर ग्रेनेड फेंके। इस आतंकी घटना में 1 श्रमिक की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गये। फिलहाल पूरे इलाके को घेर लिया गया है।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलवामा के गडूरा इलाके में आतंकवादियों ने बाहरी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।” उन्होंने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
 
पिछले 2 महीनों में कश्मीर में गैर-स्थानीय लोगों पर यह पहला लक्षित हमला है। 2 जून को राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक विजय कुमार और बिहार के एक मजदूर की कश्मीर में दो अलग-अलग लक्षित हमलों में मौत हो गई थी। इस साल ज्यादातर अल्पसंख्यक समुदाय और गैर-स्थानीय लोगों पर लक्षित हत्याओं की बाढ़ आ गई।
ये भी पढ़ें
यूरोप के अंधविश्वासियों ने एक डॉक्टर को जान देने के लिए किया मजबूर, कोरोना टीकों का कर रहे थे विरोध