मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Indira Gandhi's assassination tableau brought out in Canada
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (13:55 IST)

कनाडा में निकाली इंदिरा गांधी की हत्या संबंधी झांकी, कांग्रेस ने की विदेश मंत्री से हस्तक्षेप की मांग

कनाडा में निकाली इंदिरा गांधी की हत्या संबंधी झांकी, कांग्रेस ने की विदेश मंत्री से हस्तक्षेप की मांग - Indira Gandhi's assassination tableau brought out in Canada
नई दिल्ली। कांग्रेस ने कनाडा में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए कथित तौर पर झांकी निकाले जाने की घटना की निंदा करते हुए गुरुवार को कहा कि भारत सरकार को यह मुद्दा कनाडा के समक्ष मजबूती से उठाना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से यह आग्रह किया।
 
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक कनाडा के ब्रेम्पटन में खालिस्तान समर्थकों ने हाल ही में इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाते हुए झांकी निकाली। इसका वीडियो साझा करते हुए कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने ट्वीट किया कि एक भारतीय के रूप में यह देखकर मुझे पीड़ा हुई कि कनाडा के ब्रेम्पटन में 5 किलोमीटर लंबी परेड निकाली गई जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया। यह किसी का पक्ष लेने की बात नहीं है बल्कि राष्ट्र के इतिहास और पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या से हुई पीड़ा के सम्मान की बात है।
 
उन्होंने कहा कि चरमपंथ की सार्वभौमिक रूप से निंदा की जानी चाहिए और इसका मिलकर सामना किया जाना चाहिए। देवरा के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए रमेश ने कहा कि मैं पूरी तरह सहमत हूं। यह घिनौना है। डॉक्टर जयशंकर से आग्रह करता हूं कि कनाडा के समक्ष इस मुद्दे को मजबूती से उठाया जाना चाहिए।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
अमित शाह बोले, पिछले 9 साल में मोदी सरकार ने भारत के स्वास्थ्य ढांचे में किया सुधार