गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 7 dies in sidhi accident
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2023 (12:57 IST)

मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, वाहन पर पलटा ट्रक, 7 की मौत

accident
Accident in Sidhi : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में गुरुवार को एक ट्रक के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (SUV) पर पलटने से 7 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि कुछ लोग कार में सवार होकर कुंदौर गांव से वापस सिरसी गांव जा रहे थे, तभी सीधी-टिकरी मार्ग पर डोल गांव के पास ये हादसा हुआ। सड़क किनारे खड़ी कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक कार पर पलट गया।
 
सीधी के पुलिस अधीक्षक डॉ रवींद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना डोल गांव के पास सीधी-टिकरी मार्ग पर सुबह साढ़े 9 बजे से 10 बजे के बीच हुई। ट्रक पहले एसयूवी से टकराया और फिर उसी पर पलट भी गया। इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई।
 
सूचना मिलने पर पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच जारी है।
 
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Gitanjali Aiyar के बारे में जानें ये 8 जरूरी facts