शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. murder of 4 years old girl in ujjain
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2023 (09:20 IST)

उज्जैन में अपहरण के बाद 4 साल की बच्ची की हत्या, नाले में मिला शव

उज्जैन में अपहरण के बाद 4 साल की बच्ची की हत्या, नाले में मिला शव - murder of 4 years old girl in ujjain
Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन में कमल कॉलोनी में घर के बाहर खेल रही 4 साल की मासूम बच्ची मृत अवस्था में एक बोरे में वाल्मिकी धाम आश्रम के पास नाले में मिली। पुलिस ने इस मामले में 3 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
 
बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने थाने में अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू की थी। पुलिस डायल 100 के ड्राइवर ने नाले के पास एक बच्ची को मृत अवस्था में देखा। इसके बाद परिजनों ने बच्ची के शव की पहचान की।
 
कमल कॉलोनी निवासी केटरिंग का काम करने वाले राम सिंह राणा की 4 साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। उस दौरान बच्ची की माँ घर में ही काम कर रही थी। अचानक वह गायब हो गई। इसके बाद से ही परिजन लगातार उसे तलाश रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बच्ची को CCTV में देखा गया था। 
 
घटना के करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद मासूम बच्ची नहीं मिली इसके बाद उसका शव बरामद किया गया। बच्ची के शरीर पर किसी तरह का निशान नहीं है। कहा जा रहा है कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है। 
ये भी पढ़ें
मुंबई में लिव इन पार्टनर की जघन्य हत्या, शव को काटकर कूकर में उबाला