शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Sehore rescue operation : robot used to save shristi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 जून 2023 (11:16 IST)

बोरवेल से सृष्‍टि को निकालने का ऑपरेशन जारी, रोबोट का इस्तेमाल

बोरवेल से सृष्‍टि को निकालने का ऑपरेशन जारी, रोबोट का इस्तेमाल - Sehore rescue operation : robot used to save shristi
Sehore rescue operation : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित बड़ी मुंगावली में मंगलवार को खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि को बचाने के लिए गुरुवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। ऑपरेशन के तीसरे दिन बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए दिल्ली से रोबोटिक टीम बुलाई गई है।
 
रोबोटिक टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है। इसके तहत रोबोटिक एक्सपर्ट ने बोरवेल में एक रोबोट को डाला, उसके डेटा को स्कैन कर बच्ची की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। बच्ची की स्थिति जानने के बाद वापस रोबोट को बोरवेल में डाला जाएगा और सृष्टि को निकाला जाएगा।
 
सृष्टि के बचाने के लिए 50 घंटे से भी ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। सेना को भी बुलाया गया था। काफी प्रयासों के बाद NDRF और सेना के जवानों को सफलता नहीं मिली।
 
सेना के जवानों ने रेस्क्यू आपरेशन का तरीका बदलते हुए राड के हुक में फंसाकर बच्ची को निकालने की कोशिश की। 90 फीट ऊपर तक आने के बाद बच्ची सिर्फ 10 फीट दूर थी, तभी हुक से वह छूट गई और खिसक कर 150 फीट नीचे पहुंच गई।
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोपहर 1:15 बजे ग्राम मुंगावली के राहुल कुशवाह की ढाई साल की बेटी सृष्टि खेलते समय 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। वह 32 फीट गहराई पर फंसी हुई थी, उसे निकालने के लिए जमीन की खोदाई के दौरान मशीनों की धमक से वह 100 फीट नीचे खिसक गई थी।
ये भी पढ़ें
RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले BSE बढ़त में खुला, सेंसेक्स और निफ्टी में रहा लाभ