• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. BSE opens with gains ahead of RBI's monetary review
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (11:37 IST)

RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले BSE बढ़त में खुला, सेंसेक्स और निफ्टी में रहा लाभ

RBI की मौद्रिक समीक्षा से पहले BSE बढ़त में खुला, सेंसेक्स और निफ्टी में रहा लाभ - BSE opens with gains ahead of RBI's monetary review
BSE: भारतीय रिजर्व बैंक (BSE) की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों से पहले गुरुवार को स्थानीय शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 85.64 अंक की बढ़त के साथ 63,228.60 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 25.55 अंक के लाभ से 18,751.95 अंक पर था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, पॉवर ग्रिड, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर लाभ में थे, वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, ऐक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, विप्रो, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर नुकसान में थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की नुकसान में थे।
 
रुपया 7 पैसे गिरकर 82.59 प्रति डॉलर पर खुला : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे गिरकर 82.59 प्रति डॉलर के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 7 पैसे की गिरावट के साथ 82.59 पर खुला। रुपया बुधवार को डॉलर के मुकाबले 82.52 पर बंद हुआ था।
 
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपया एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था और बाजार को आरबीआई की मौद्रिक नीति का इंतजार था। इस बीच 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत गिरकर 104 पर था।
 
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.26 फीसदी गिरकर 76.75 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,382.57 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
हिंसा के बाद कोल्हापुर की स्थिति सामान्य, अब तक 36 गिरफ्तार