गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
  4. Sensex rises 235 points on the strength of global markets
Written By
Last Updated :मुंबई , बुधवार, 7 जून 2023 (12:02 IST)

वैश्विक बाजारों की मजबूती से सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही मजबूती

वैश्विक बाजारों की मजबूती से सेंसेक्स 235 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी रही मजबूती - Sensex rises 235 points on the strength of global markets
Mumbai Stock Market : वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार भी बढ़त के साथ खुले। बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) शुरुआती कारोबार में 235.1 अंक की बढ़त के साथ 63,027.98 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 77.05 अंक के लाभ से 18,676.05 अंक पर था।
 
सेंसेक्स की कंपनियों में नेस्ले, पॉवर ग्रिड, एलएंडटी, ऐक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, विप्रो, इंडसइंड बैंक और टीसीएस के शेयर लाभ में थे, वहीं एचसीएल टेक्नोलॉजीज, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में तथा जापान का निक्की नुकसान में था।
 
रुपया 8 पैसे की बढ़त के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर : स्थानीय शेयर बाजारों में मजबूती के रुख के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 8 पैसे की बढ़त के साथ 82.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक से पहले बाजार भागीदार सतर्क रुख अपना रहे हैं जिससे रुपया सीमित दायरे में है। माना जा रहा है कि केंद्रीय बैंक गुरुवार को रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर यथावत रखेगा।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.56 पर खुलने के बाद 82.52 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह पिछले बंद स्तर की तुलना में 8 पैसे की बढ़त है। मंगलवार को रुपया 82.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.02 प्रतिशत गिरकर 104.10 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत के नुकसान से 76.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का तंज, भाजपा सरकार का नारा है ‘पिटे किसान, जय धनवान’