शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indigenous missile launch
Written By
Last Modified: सोमवार, 3 जुलाई 2017 (14:30 IST)

भारत ने दागी मिसाइल, सफल रहा परीक्षण

भारत ने दागी मिसाइल, सफल रहा परीक्षण - Indigenous missile launch
बालेश्वर (ओडिशा) भारत ने सोमवार को ओडिशा तट से जमीन से हवा में कम दूरी तक मार सकने वाली स्वदेशी मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आज सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर चांदीपुर के पास एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के लॉन्च कॉम्पलेक्स संख्या तीन से अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण किया गया।
 
हवा में मौजूद लक्ष्य को निशाना बनाकर दागी गई इस अत्याधुनिक मिसाइल का यह दूसरा विकास परीक्षण था। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और अन्य संस्थानों ने यह मिसाइल विकसित की है।
 
इस मिसाइल का पहला परीक्षण चार जून 2017 को इसी प्रक्षेपण स्थल से किया गया था। यह मिसाइल कई लक्ष्यों को एक साथ साधने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 25 से 30 किमी है।
 
त्वरित प्रक्रिया मिसाइल के तौर पर डिजाइन की गई इस मिसाइल में हर मौसम में काम करने वाली हथियार प्रणाली लगी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पानी-पानी! गुजरात में वर्षा का कहर (देखें फोटो)