• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rain in Noth Gujrat
Written By
Last Updated : सोमवार, 3 जुलाई 2017 (16:42 IST)

पानी-पानी! गुजरात में वर्षा का कहर (देखें फोटो)

Heavy rain
भारत कई हिस्सों में जहां अब भी मानसून का इंतजार है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्तव्यस्थ हो गया। (रिपोर्ट और फोटो : हरीश चौकसी, गुजरात से) 
 

उत्तरी गुजरात के सिद्धपुर में महज 4 घंटे में 13 इंच वर्षा हो चुकी है।

कई इलाकों में पानी की वजह से घर आधे डूब गए। 

देलवाड़ा गांव में नहाने गए पांच किशोरों में तीन की डूबने से मौत हो गई। इनमें से तीन किशोरों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक अभी भी लापता है। एक कौ तैरना आता था, जिससे उसकी जान बच गई। 

अहदाबाद, सूरत, राजकोट और वडोदरा में एनडीआरएफ की टीमों में अलर्ट पर रहने को कहा। 

सरस्वती नदी उफान पर है। जगह जगह सड़कें पानी में डूब गईं। 

तेज बारिश की वजह से कई मकान गिरने की खबरें भी हैं।