• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. I was stopped for half an hour akhilesh attacks on yogi government
Last Updated : सोमवार, 31 मार्च 2025 (12:40 IST)

मुझे आधे घंटे तक रोका, ईद पर ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी, अखिलेश का योगी पर हमला

मुझे आधे घंटे तक रोका, ईद पर ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी, अखिलेश का योगी पर हमला - I was stopped for half an hour akhilesh attacks on yogi government
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह में ईद की नमाज के दौरान उन्हें बैरिकेडिंग करके रोकने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने कहा कि ईदगाह परिसर में पुलिस ने भारी बैरिकेंडिंग की है, यह मुस्लिमों को रोकने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें करीब आधे घंटे तक अंदर नहीं जाने दिया। जब पुलिस के अधिकारियों से उन्होंने इस बाबत पूछा तो उनके पास जवाब नहीं था।

अखिलेश ने कहा कि ईद का त्योहार पर हम सब खुशी से मनाते हैं। एक दूसरे से गले मिलकर, सेवइयां खाई जाती है। यह भाईचारे का त्योहार है। यह देश की खूबसूरती है कि सभी धर्मों के अलग अलग रास्ते पर चलने वाले लोग एक मिलकर रहते हैं। दुनिया में इतना खूबसूरत देश कहीं नहीं है, जहां इतने धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं। हम एक दूसरे की परेशानियों में मदद करते हैं। हम सब मिलकर रहेंगे तो देश तरक्की के रास्ते पर जाएगा।

मुझे आधे घंटे तक रोका गया : अखिलेश ने पुलिस पर ऐशबाग ईदगाह के अंदर जाने से रोकने का आरोप लगाया। अखिलेश ने कहा कि पहली बार इतनी बैरिकेडिंग की गई है। पहले ऐसा नहीं था। आज जब मैं आ रहा था, तो जाबूझकर पुलिस ने मुझे रोका। बैरिकेडिंग लकार आधे घंटे बाद मुझे जाने दिया गया। हमारी केवल एक गाड़ी को निकलने दिया गया। मैंने जब अधिकारी से पूछा तो उनके पास कोई जवाब नहीं था। आखिर मैं इसको क्या मानूं। इसमें मैं तानाशाही समझूं या इमर्जेंसी समझूं। क्या दूसरे धर्म के त्योहार में शामिल होने से रोकने का दवाब बनाने की कोशिश नहीं है। अखिलेश ने कहा कि नेताजी मुझे पहले बार ऐशबाग ईदगाह लेकर आए थे। उस दिन से आज तक मैं लगातार आ रहा हूं, लेकिन ऐसी बैरिकेडिंग कभी नहीं देखी। यह इसलिए किया जा रहा था कि लोग त्योहार न मना पाए।

अखिलेश यादव ने ईद की मुबारकबाद देते हुए कहा, 'यह हमारे देश की खूबसूरती है कि यहां अलग-अलग' धर्मों के लोग एक साथ मिलकर रहते हैं। अपने-अपने त्‍यौहारों को सेलिब्रेट करते हैं। दुनिया में भारत जैसे सुंदर देश नहीं हैं, जहां अलग-अलग धर्मों के लोग मिलकर खुशियां बांटते हैं। वहीं, एक-दूसरे की परेशानियों में भी शामिल होते हैं। जब हम इसी तरह मिलकर रहेंगे, तो हमारा देश और आगे तक जाएगा' 
Edited By: Navin Rangiyal 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में 7 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या, पिता और उसके परिचित पर संदेह