• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Krissann Barretto reveals she lost work for speaking about late friend Sushant Singh Rajput
Last Modified: सोमवार, 31 मार्च 2025 (12:20 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बात करना क्रिसैन बैरेटो को पड़ा महंगा, काम मिलना हुआ बंद

सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर बात करना क्रिसैन बैरेटो को पड़ा महंगा, काम मिलना हुआ बंद - Krissann Barretto reveals she lost work for speaking about late friend Sushant Singh Rajput
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत पाए गए थे। एक्टर की मौत से हर कोई सदमें में था। सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई या यह सुसाइड का इसकी गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई को आना पड़ा था।
 
वहीं सुशांत की मौत के बाद कई सेलेब्स भी अपने बयानों की वजह से लाइमलाइट में आ गए थे। एक्ट्रेस क्रिसैन बैरेटो भी एक्टर की मौत के बाद सुर्खियों में आ गई थीं। अब एक इंटरव्यू के दौरान क्रिसैन ने बताया कि उन्हें अपने दोस्त सुशांत की मौत के बाद से कुछ प्रोडक्शन हाउसेस ने काम देने से मना कर दिया है। 
 
शार्दूल पंडित के पॉडकास्ट में क्रिसैन ने कहाल अगर आप एक एक्टर हैं, तो आप अपने दोस्त के जाने का गम भी नहीं मना सकते हैं। अगर आपके दोस्त का निधन हो जाता है और आप उसके बारे में बात कर रहे हैं तो लोगों को लगता है कि आप ये सिर्फ लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए कर रहे हैं।
 
क्रिसैन ने कहा, उन्हें लगता है कि आप दुखी होने की एक्टिंग कर रहे हैं। सच्चे इमोशंस की कोई जगह ही नहीं है। कोई भी सुशांत सिंह राजपूत केस के बारे में बात नहीं कर रहा था, इसका एक कारण है, इसमें जोखिम है। 
 
इस दौरान शार्दुल ने बताया कि कैसे कई मशहूर हस्तियों ने सुशांत के निधन का फायदा उठाया। बहुत कम लोग जो वास्तव में उनके दोस्त थे, उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा और जो लोग इसका फायदा उठा रहे थे, वो उन्हें बमुश्किल जानते थे। क्रिसैन ने खुलासा किया, इसका कारण यह था कि कई प्रोड्यूसर्स ने एक्टर के पक्ष में बोलने वाले कलाकारों के साथ काम करने से इनकार कर दिया। हां, मुझे काम देने से मना कर दिया गया था। मैंने बहुत कुछ खोया। मैं अभी भी दोस्तों के लिए खड़ी रहूंगी।
 
क्रिसैन ने कहा, मेरे दोस्तों ने मुझे फोन किया और मुझे चुप रहने और सुशांत के बारे में बात न करने के लिए कहा, लेकिन मुझे यकीन था कि मैं अपने दोस्त के बारे में बात करना बंद नहीं करूंगी। जब प्रेयर मीट हुई, तो प्रेस ने मुझे मेकअप में देखा, लेकिन मैं वास्तव में एक शूट से भागकर आई थी। मैं प्रेयर मीट में शामिल हुई और रो पड़ी।