सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Himachal Pradesh Chief Minister Jai Ram Thakur received threats
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 30 जुलाई 2021 (18:53 IST)

हिमाचल के CM जयराम ठाकुर को खालिस्तान समर्थकों ने दी धमकी, नहीं फहराने देंगे तिरंगा...

Chief Minister Jai Ram Thakur Chief Minister Jai Ram Thakur Himachal Pradesh Threatened Khalistan Supporter मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खालिस्तान समर्थकों ने धमकी दी है कि वे 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देंगे। मुख्यमंत्री ठाकुर को खालिस्तान समर्थकों की ओर से ये धमकी मोबाइल पर ऑडियो संदेश के जरिए मिली है।

खबरों के मुताबिक, ऑडियो संदेश में कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था। पंजाब में जनमत संग्रह करवाया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा। खालिस्तान समर्थकों का कहना है कि किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और मुख्‍यमंत्र जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने दें।

हालांकि पुलिस ने इस ऑडियो को जब्त कर लिया गया है है और इसकी जांच की जा रही है। जांच की जिम्मेदारी साइबर थाने को सौंपी गई है।

हिमाचल प्रदेश पुलिस ने धमकी भरे इस ऑडियो संदेश को गंभीरता से लिया है। इस संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है।  ये कॉल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर भेजी गई है।