• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Gujarat ATS arrested two suspects from surat linked to isis
Written By
Last Updated :अहमदाबाद , गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (14:32 IST)

बड़ी खबर, गुजरात चुनाव से पहले आतंकी साजिश नाकाम

Gujarat ATS
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव से पहले आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) ने आईएसआईएस के दो संदिग्ध कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। एटीएस ने दावा किया कि वे अहमदाबाद के खादिया इलाके में स्थित यहूदी उपासनागृह में बहुत जल्द हमले की योजना बना रहे थे।
 
एक अधिकारी ने बताया कि सूरत से गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान मोहम्मद कासिम स्टिंबरवाला और उबेद अहमद मिर्जा के रूप में की गई है।
 
स्टिंबरवाला अंकलेश्वर में एक अस्पताल में लेब टेक्नीशियन के रूप में काम करता है जबकि मिर्जा सूरत जिला अदालत में वकील है और एक होटल का मालिक भी है। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबद्ध धाराओं तथा गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
एटीएस को संदेह है कि दोनों आरोपी सोशल मीडिया समेत अन्य माध्यमों के जरिए भारत में युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लगातार प्रयास कर रहे थे।