• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Giriraj Singh controversial statement on officers in Begusarai
Written By
Last Updated : रविवार, 7 मार्च 2021 (07:24 IST)

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले, नहीं सुनते अधिकारी तो उन्हें बेंत से मारिए, राजद ने किया पलटवार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बोले, नहीं सुनते अधिकारी तो उन्हें बेंत से मारिए, राजद ने किया पलटवार - Giriraj Singh controversial statement on officers in Begusarai
बेगूसराय। अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को अपने लोकसभा क्षेत्र बेगूसराय के लोगों से कहा कि अगर कोई अधिकारी उनकी बात नहीं सुनता है तो उसे बेंत से मारिए।
 
गिरिराज सिंह ने खोदवांपुर में स्थित कृषि संस्थान में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें अकसर शिकायत मिलती है कि अधिकारी जनता की शिकायतों पर कान नहीं धरते हैं।
 
सिंह ने कहा, ‘मैं उनसे कहना चाहता हूं कि इतनी छोटी बात के लिए मेरे पास क्यों आते हैं। सांसद, विधायक, गांव के मुखिया, डीएम, एसडीएम, बीडीओ.... इन सभी का कर्तव्य जनता की सेवा करना है। अगर वे आपकी बात नहीं सुनते हैं तो दोनों हाथ से बेंत उठाइए और उनके सिर पर दे मारिए।‘
 
उन्होंने कहा कि अगर इससे भी काम नहीं होता है तो गिरिराज आपके साथ है।

इस पर पलटवार करते हुए राजद ने ट्वीट किया कि एक तरफ नीतीश कुमार युवाओं से कहते हैं कि सरकार या अधिकारी का विरोध करोगे, धरने पर बैठोगे या सोशल मीडिया पर लिखोगे तो जेल भेज देंगे, नौकरी नहीं लेने देंगे! दूसरी तरफ सनकी गिरिराज सिंह कहते हैं अधिकारियों को बाँस उठाकर मारो! यह सरकार चल रही है या महाजंगलराज चल रहा है?
ये भी पढ़ें
7 मार्च : पीएम मोदी की कोलकाता रैली समेत इन खबरों पर आज रहेगी सबकी नजर