गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. France: 6 children injured in indiscriminate stabbing, condition of 3 critical
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (17:30 IST)

फ्रांस : अंधाधुंध चाकूबाजी में 6 बच्चे घायल, 3 की हालत नाजुक

फ्रांस : अंधाधुंध चाकूबाजी में 6 बच्चे घायल, 3 की हालत नाजुक - France: 6 children injured in indiscriminate stabbing, condition of 3 critical
नई दिल्‍ली। फ्रांस के एनेसी में अंधाधूध चाकूबाजी का दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक व्यक्ति ने तालाब के किनारे पार्क में खेल रहे बच्‍चों पर चाकू ने हमला कर दिया। इस घटना में 6 बच्‍चे समेत कुल 7 लोग घायल हो गए। बच्‍चों की उम्र 3 साल के करीब है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घायल हुए 3 बच्‍चों की स्थिति गंभीर है।

पुलिस के मुताबिक तालाब के पास बने पार्क में बच्‍चे सुबह 9:45 बजे खेल रहे थे। ठीक इसी वक्त आरोपी अचानक वहां आ गया। उसके हाथ में चाकू था। उसने बिना सोचे विचारे बच्‍चों पर अंधाधुंध चाकू से हमला कर दिया। घटना में 6 बच्‍चे घायल हो गए। उसे रोकने के प्रयास में एक अन्‍य व्‍यक्ति भी घायल हो गया। मौके पर ही आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया।

अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिरी क्‍यों इस युवक ने बच्‍चों पर चाकू से हमला किया। पुलिस उससे पूछताछ कर इसके करणों का पता लगाने में जुटी है। फ्रांस के आंतरिक मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन ने ट्विटर पर कहा, 'रैपिड एक्‍शन सुरक्षा फोर्स का शुक्रिया जिसने आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया' फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिज़ाबेथ बोर्न के दफ्तर की तरफ से सूचना दी गई कि पीएम ने मौके का जायजा लिया है। संसद में भी एक मिनट का मौन रखा गया है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
मुनाफावसूली से शेयर बाजारों में 4 दिन से जारी तेजी थमी, सेंसेंक्स 294 अंक टूटा