गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Neighbor raped minor and killed her with hammer, body hanged
Written By
Last Updated : गुरुवार, 8 जून 2023 (14:35 IST)

पड़ोसी ने नाबालिग से रेप के बाद हथौड़े से की हत्या, फंदे पर लटकाया शव

पड़ोसी ने नाबालिग से रेप के बाद हथौड़े से की हत्या, फंदे पर लटकाया शव - Neighbor raped minor and killed her with hammer, body hanged
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर इलाके में एक बार फिर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां आरोपी पड़ोसी ने एक 14 साल की किशोरी के घर में घुसकर पहले उसके साथ रेप किया और फिर हत्या कर दी। इसके बाद आत्महत्या दिखाने के लिए उसने शव को फंदे पर लटका दिया।

पुलिस ने पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप और हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी भी नाबालिग बताया जा रहा है और दूसरे धर्म से है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस एफआईआर के मुताबिक श्लोक बिहारी कॉलोनी निवासी शख्स ने तहरीर दी है कि पड़ोस के रहने वाला एक युवक कई दिनों से उनकी बेटी को परेशान कर रहा था। बुधवार की दोपहर जब वह घर में अकेली थी तो उसने उसके साथ रेप किया। फिर हथौड़े से मारकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को फंदे से लटकाकर फरार हो गया। जब वह भाग रहा था तभी उनकी पत्नी वहां पहुंच गई। इंदिरानगर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Edited by navin rangiyal 
ये भी पढ़ें
RBI गवर्नर ने दी जानकारी, 2 हजार के 1.80 लाख के करोड़ नोट आए वापस