मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Employee stole 6 lakhs from bike showroom
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (19:08 IST)

वेतन बढ़ाने से इंकार करने पर कर्मचारी ने बाइक शोरूम से की 6 लाख की चोरी

वेतन बढ़ाने से इंकार करने पर कर्मचारी ने बाइक शोरूम से की 6 लाख की चोरी - Employee stole 6 lakhs from bike showroom
6 lakh stolen from bike showroom : दिल्ली में बाइक के एक शोरूम (bike showroom) में से 6 लाख रुपए और इलेक्ट्रॉनिक का सामान ( electronic goods) चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बाइक के शोरूम में कार्यरत 20 वर्षीय कर्मचारी ने वेतन बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन तनख्वाह बढ़ाने से इंकार करने पर उसने शोरूम में ही चोरी कर ली।ALSO READ: UP : चोरों ने BJP नेता के घर को बनाया निशाना, देवी-देवताओं की प्रतिमा समेत कीमती सामान चोरी
 
पश्चिमी दिल्ली के उपायुक्त विचित्र वीर ने बताया कि पुलिस ने आरोपी हसन खान के पास से 5 लाख रुपए और 2 महंगे कैमरे बरामद किए हैं। चोरी का बाकी सामान बरामद किए जाने की कोशिश की जा रही है।ALSO READ: लखनऊ में 42 लॉकर तोड़े, बैंक में करोड़ों की चोरी, एक भी गार्ड नहीं था, अलार्म भी नहीं बजा
 
डीसीपी ने बताया कि पश्चिमी दिल्ली के नारायणा स्थित शोरूम से 31 दिसंबर को 6 लाख रुपए नकद और इलेक्ट्रॉनिक का कुछ सामान चुरा लिया गया था। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और शोरूम के अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जिसके बाद पुलिस को खान की संलिप्तता का पता चला।ALSO READ: UP: विद्युत चोर सांसद पर गिरी गाज, बिजली विभाग ने थमाया 1.91 करोड़ का जुर्माना
 
शोरूम में 1 साल से अधिक समय से कार्यरत तकनीकी कर्मचारी खान ने पहचान छिपाने के लिए चोरी करते समय शोरूम की बिजली काट दी थी। उपायुक्त ने बताया कि चोरी करते समय उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए हेलमेट भी पहना था। पूछताछ के दौरान खान ने अपना जुर्म कबूल किया और दावा किया कि वह शोरूम प्रबंधन द्वारा वेतन वृद्धि के उसके अनुरोध को ठुकराए जाने से परेशान था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta